नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने बुधवार को कहा कि चेतन चौहान के सम्मान में फिरोजशाह कोटला मैदान पर दर्शकों के एक स्टैंड को उनके नाम पर रखने के प्रस्ताव पर डीडीसीए की शीर्ष परिषद की अगली बैठक में चर्चा की जाएगी.
भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेलने वाले चौहान का कोविड-19 संबंधित दिक्कतों के चलते रविवार को निधन हो गया था.
वो डीडीसीए के उपाध्यक्ष से लेकर मुख्य चयनकर्ता तक कई पदों पर काबिज रहे थे.
मनचंदा ने कहा, "हमारे सदस्यों से मांग की है कि डीडीसीए को चेतन जी की याद में उनके सम्मान के लिए कुछ करना चाहिए. ज्यादातर सदस्य एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखने के इच्छुक हैं. मैं अगली शीर्ष परिषद की बैठक में ये मामला उठाऊंगा."
DDCA के दो गेट वीरेंदर सहवाग और अजुंम चोपड़ा के नाम पर हैं जहां मंसूर अली खान पटौदी, मोहिंदर अमरनाथ, बिशन सिंह बेदी और गौतम गंभीर नाम के चार स्टैंड हैं, जबकि पवेलियन का नाम मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर है.
ये देखना दिलचस्प होगा कि DDCA एक और महान खिलाड़ी के नाम के लिए जगह ढूंढ पाता है या नहीं. बता दें कि स्टेडियम को पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली का नाम दिया गया था.