चेन्नई : IPL 2019 का पहला मुकाबला आइपीएल की तीन बार की विजेता टीम धोनी की सीएसके और कोहली की आरसीबी के बीच हो रहा है. चेन्नई के हरभजन सिंह ने शुरु में 3 विकेट लेकर RCB की कमर तोड़ दी है. विराट कोहली (6) रन, एबी डिविलियर्स और मोईन अली (9) रन बनाकर आउट हुए. वहीं शिमरोन हेटमेयर बिना खाता खोले रन आउट हुए. पार्थिव 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. RCB ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं.
आईपीएल में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उद्घाटन मैच में आमने-सामने हैं. वहीं पहली बार ये टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप से पहले हो रहा है. 23 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल का फाइनल 12 मई को होगा, जबकि वर्ल्ड कप के मुकाबले 30 से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में होने हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद, शहीदों के परिवारों के लिए बड़ा फैसला ले लिया है. बीसीसीआई ने सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले में शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आर्मी वेलफेयर फंड में 20 करोड़ रुपये दान कर दिए हैं. आपको बता दें ये वो ही रकम है जो इंडियन प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरिमनी में खर्च होने वाली थी. ये रकम आईपीएल 2019 के ओपनिंग मुकाबले से ठीक पहले शनिवार को बीसीसीआई ने शहीदों के परिवारों को सौंपी.
- CSK ने अपने पिछले छह मैच आरसीबी के खिलाफ जीते हैं
- सीएसके की चेपॉक स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ 6-1 की बढ़त है (2008 में आरसीबी ने एकमात्र जीत हासिल की है)
- सीएसके ने चेपॉक स्टेडियम में अपने पिछले 13 आईपीएल मुकाबलों में से 12 जीते हैं
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, शिवम दुबे, कोलिन डि ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी.
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.