ETV Bharat / sports

सारा टेलर के साथ-साथ डिप्रेशन के कारण कई दिग्गज खेल हस्तियों का करियर हुआ बर्बाद, जानिए उनके नाम -

इंग्लैंड की महान विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने मानसिक तनाव (अवसाद) के चलते अपने करियर से सन्यास ले लिया है. जानिए उनकी तरह ही कौन-कौन से दिग्गज खेल हस्तियों ने इस कारण कर लिया अपना करियर बर्बाद.

Sarah Taylor
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 2:15 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:35 AM IST

हैदराबाद : 30 वर्षीय सारा ने साल 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था जिसके बाद से ही उन्होनें विश्व क्रिकेट में 6,533 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी. इसके अलावा बतौर विकेटकीपर सारा का कद इतना ऊंचा है कि उनकी तुलना विश्व क्रिकेट के महानतम विकेटकीपरों में से एक भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से की जाती है. इतना बेहतरीन क्रिकेट करियर होने के बावजूद सारा को डिप्रेशन के आगे घुटने टेकने पड़े.

देखिए वीडियो

पिछले लगभग आठ सालों में सारा ने कई बार डिप्रेशन के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया. इस डिप्रेशन के दौर में इंग्लैंड की टीम और कोच ने सारा को क्रिकेट खेलने या उससे दूर रहने की पूरी आजादी दी.

सारा टेलर, sarah taylor
सारा टेलर

इन सबके बावजूद सारा डिप्रेशन से बाहर नहीं आ सकी और उन्होनें बीती रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संन्यास ले लिया लेकिन मानसिक तनाव के चलते अपने करियर को अलविदा कहने के मामले में सारा अकेली नहीं हैं. कई ऐसे क्रिकेटर या एथलीट रहे हैं जिन्होंने ऐसे ही कारणों के चलते अपने आपको खेल की दुनिया से अलग कर दिया.

माइकल फेल्प्स

सबसे ज्यादा 28 ओलम्पिक मेडल अपने नाम करने वाले अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स को 2012 लंदन ओलंपिक के बाद डिप्रेशन का सामना करना पड़ा. जिसको उन्होंने कई बार दुनिया के सामने रखा. माइकल ने कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं कि मैने डिप्रेशन के चलते अपनी जान नहीं ली"

फेल्प्स ने कहा कि उन्हें नहीं पता की ये उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन वो अपनी जिंदगी के जिस चरण से गुजर रहे हैं उससे वो निकलना चाहते हैं.

माइकल फेल्प्स, Michael Phelp
माइकल फेल्प्स



सूजी बेट्स

न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सूजी बेट्स ने कहा कि मानसिक स्वास्थ के लिए क्रिकेट एक बेहद खराब खेल है, ऐसा मुझे लगता है. सूजी न्यूजालैंड की मैच विनर खिलाड़ी मानी जाती हैं पर मानसिक तनाव को उन्होनें 2018 में मीडिया के सामने रखा.

सूजी बेट्स, Suzi Baetes
सूजी बेट्स

एंड्रयू फ्लिंटॉफ

एशेज 2005 के हीरो, इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने संन्यास के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2011 से पहले वो डिप्रेशन से परेशान थे. फ्रेडी फ्लिंटॉफ का मानना है कि उनकी 15-20% जिंदगी डिप्रेशन से प्रभावित हो चुकी है.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ, Andrew Flintoff
एंड्रयू फ्लिंटॉफ

मोंटी पनेसर

इंग्लैंड के बाए हाथ के स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने भी माडिया के साथ बातचीत कर बताया था कि कैसे वो अवसाद का शिकार हुए. पहले वो दवाईयों पर भरोसा नहीं करते हैं लेकिन अवसाद का शिकार होते ही उन्होनें डॉक्टर से बात कर तुरंत इसका इलाज करने में लग गए. मोंटी ने कहा कि सबको अवसाद के बारे में बात करनी चाहिए इससे इस चरण से बाहर निकलने में मदद मिलती है.

मोंटी पनेसर, Monty Panesar
मोंटी पनेसर

जोनाथन ट्रॉट

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि 2013 में एशेज के दौरान वो इतना ज्यादा मानसिक तनाव झेल रहे थे कि उनको अपनी कार थेमस नदी में गिराकर या किसी पेड़ से टकराकर आत्महत्या करने का मन कर रहा था.

जोनाथन ट्रॉट, Jonathan Trott
जोनाथन ट्रॉट

मार्कस ट्रेस्कोथिक

इंग्लिश क्रिकेटर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने मानसिक तनाव के चलते क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा कि वो उस समय को याद नहीं करना चाहते वरना वो फिर से अवसाद का शिकार हो सकते हैं. ट्रेस्कोथिक ने कहा कि डिप्रेशन इंसान के अंदर का शैतान होता है.

उन्होंने आगे कहा कि वो जब भी उस समय के बारे में सोचते हैं तो वो कांपने लगते हैं.

मार्कस ट्रेस्कोथिक, Macus Trescothik
मार्कस ट्रेस्कोथिक

ग्रीम फाउलर

इंग्लिश क्रिकेटर ग्रीम फाउलर ने डिप्रेशन जैसे स्टेट पर बात करने के लिए और अपनी राय रखने के लिए एक बुक लिखी. ग्रीम फाउलर ने कहा कि वो खुद डिप्रेशन का शिकार हुए थे जब उनके इस हालत में आने के बाद उनकी पत्नी ने पहचाना. फाउलर ने कहा कि वो इससे फिलहाल तो निकल चुके हैं इसलिए वो अब इस पर बात करना चाहते हैं.

ग्रीम फाउलर, Gream Fowler
ग्रीम फाउलर



डेविड बेयरस्टो

इंग्लैंड क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो एक क्रिकेटर थे और डिप्रेसन के शिकार भी. जनवरी 1998 में जॉनी बेयरस्टो और जॉनी की बहन रेबेयका के स्कूल जाने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. डेविड एक आक्रामक खिलाड़ी थे उनको यॉर्कशायर के दर्शक बेहद पसंद करते थे लेकिन डिप्रेशन के चलते उन्होनें अपनी जान दे दी.

डेविड बेयरस्टो, David Bairstow
डेविड बेयरस्टो

इयान ओब्रायन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज इयान ओब्रायन ने माना कि वो अवसाद का शिकार थे जिससे निकलने के सबके अलग-अलग तरीके होते हैं. वो खुद अपने आप को सही और बेहतर स्थिति में रखने की याद दिलाते थे.

इयान ओब्रायन, Ian O'brien
इयान ओब्रायन



सिड बार्न्स

ऑस्टेलियन क्रिकेटर सिड बार्न्स ने अपने पूरे क्रिकेट के करियर के दौरान अवसाद की कोई शिकायत नहीं की लेकिन रिटायरमेंट के बाद बाइपोलर की शिकायत के चलते अवसाद का शिकार हुए और 1973 में उनको उनके घर में मृत पाया गया.

सिड बार्न्स, Sid Barnes
सिड बार्न्स

इसी तरह से कई नाम हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं जैसे रॉस टेलर, माइकल यार्डी, स्टीव डेविस, डेविड फ्रिथ, मोंटेग ड्रिट और जेम्स बर्क. इन सभी की जिंदगी अवसाद का शिकार हुई जिनमें से कई आज भी इसके शिकार हैं तो कई इससे उभर चुके हैं.

हैदराबाद : 30 वर्षीय सारा ने साल 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था जिसके बाद से ही उन्होनें विश्व क्रिकेट में 6,533 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी. इसके अलावा बतौर विकेटकीपर सारा का कद इतना ऊंचा है कि उनकी तुलना विश्व क्रिकेट के महानतम विकेटकीपरों में से एक भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से की जाती है. इतना बेहतरीन क्रिकेट करियर होने के बावजूद सारा को डिप्रेशन के आगे घुटने टेकने पड़े.

देखिए वीडियो

पिछले लगभग आठ सालों में सारा ने कई बार डिप्रेशन के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया. इस डिप्रेशन के दौर में इंग्लैंड की टीम और कोच ने सारा को क्रिकेट खेलने या उससे दूर रहने की पूरी आजादी दी.

सारा टेलर, sarah taylor
सारा टेलर

इन सबके बावजूद सारा डिप्रेशन से बाहर नहीं आ सकी और उन्होनें बीती रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संन्यास ले लिया लेकिन मानसिक तनाव के चलते अपने करियर को अलविदा कहने के मामले में सारा अकेली नहीं हैं. कई ऐसे क्रिकेटर या एथलीट रहे हैं जिन्होंने ऐसे ही कारणों के चलते अपने आपको खेल की दुनिया से अलग कर दिया.

माइकल फेल्प्स

सबसे ज्यादा 28 ओलम्पिक मेडल अपने नाम करने वाले अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स को 2012 लंदन ओलंपिक के बाद डिप्रेशन का सामना करना पड़ा. जिसको उन्होंने कई बार दुनिया के सामने रखा. माइकल ने कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं कि मैने डिप्रेशन के चलते अपनी जान नहीं ली"

फेल्प्स ने कहा कि उन्हें नहीं पता की ये उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन वो अपनी जिंदगी के जिस चरण से गुजर रहे हैं उससे वो निकलना चाहते हैं.

माइकल फेल्प्स, Michael Phelp
माइकल फेल्प्स



सूजी बेट्स

न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सूजी बेट्स ने कहा कि मानसिक स्वास्थ के लिए क्रिकेट एक बेहद खराब खेल है, ऐसा मुझे लगता है. सूजी न्यूजालैंड की मैच विनर खिलाड़ी मानी जाती हैं पर मानसिक तनाव को उन्होनें 2018 में मीडिया के सामने रखा.

सूजी बेट्स, Suzi Baetes
सूजी बेट्स

एंड्रयू फ्लिंटॉफ

एशेज 2005 के हीरो, इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने संन्यास के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2011 से पहले वो डिप्रेशन से परेशान थे. फ्रेडी फ्लिंटॉफ का मानना है कि उनकी 15-20% जिंदगी डिप्रेशन से प्रभावित हो चुकी है.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ, Andrew Flintoff
एंड्रयू फ्लिंटॉफ

मोंटी पनेसर

इंग्लैंड के बाए हाथ के स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने भी माडिया के साथ बातचीत कर बताया था कि कैसे वो अवसाद का शिकार हुए. पहले वो दवाईयों पर भरोसा नहीं करते हैं लेकिन अवसाद का शिकार होते ही उन्होनें डॉक्टर से बात कर तुरंत इसका इलाज करने में लग गए. मोंटी ने कहा कि सबको अवसाद के बारे में बात करनी चाहिए इससे इस चरण से बाहर निकलने में मदद मिलती है.

मोंटी पनेसर, Monty Panesar
मोंटी पनेसर

जोनाथन ट्रॉट

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि 2013 में एशेज के दौरान वो इतना ज्यादा मानसिक तनाव झेल रहे थे कि उनको अपनी कार थेमस नदी में गिराकर या किसी पेड़ से टकराकर आत्महत्या करने का मन कर रहा था.

जोनाथन ट्रॉट, Jonathan Trott
जोनाथन ट्रॉट

मार्कस ट्रेस्कोथिक

इंग्लिश क्रिकेटर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने मानसिक तनाव के चलते क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा कि वो उस समय को याद नहीं करना चाहते वरना वो फिर से अवसाद का शिकार हो सकते हैं. ट्रेस्कोथिक ने कहा कि डिप्रेशन इंसान के अंदर का शैतान होता है.

उन्होंने आगे कहा कि वो जब भी उस समय के बारे में सोचते हैं तो वो कांपने लगते हैं.

मार्कस ट्रेस्कोथिक, Macus Trescothik
मार्कस ट्रेस्कोथिक

ग्रीम फाउलर

इंग्लिश क्रिकेटर ग्रीम फाउलर ने डिप्रेशन जैसे स्टेट पर बात करने के लिए और अपनी राय रखने के लिए एक बुक लिखी. ग्रीम फाउलर ने कहा कि वो खुद डिप्रेशन का शिकार हुए थे जब उनके इस हालत में आने के बाद उनकी पत्नी ने पहचाना. फाउलर ने कहा कि वो इससे फिलहाल तो निकल चुके हैं इसलिए वो अब इस पर बात करना चाहते हैं.

ग्रीम फाउलर, Gream Fowler
ग्रीम फाउलर



डेविड बेयरस्टो

इंग्लैंड क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो एक क्रिकेटर थे और डिप्रेसन के शिकार भी. जनवरी 1998 में जॉनी बेयरस्टो और जॉनी की बहन रेबेयका के स्कूल जाने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. डेविड एक आक्रामक खिलाड़ी थे उनको यॉर्कशायर के दर्शक बेहद पसंद करते थे लेकिन डिप्रेशन के चलते उन्होनें अपनी जान दे दी.

डेविड बेयरस्टो, David Bairstow
डेविड बेयरस्टो

इयान ओब्रायन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज इयान ओब्रायन ने माना कि वो अवसाद का शिकार थे जिससे निकलने के सबके अलग-अलग तरीके होते हैं. वो खुद अपने आप को सही और बेहतर स्थिति में रखने की याद दिलाते थे.

इयान ओब्रायन, Ian O'brien
इयान ओब्रायन



सिड बार्न्स

ऑस्टेलियन क्रिकेटर सिड बार्न्स ने अपने पूरे क्रिकेट के करियर के दौरान अवसाद की कोई शिकायत नहीं की लेकिन रिटायरमेंट के बाद बाइपोलर की शिकायत के चलते अवसाद का शिकार हुए और 1973 में उनको उनके घर में मृत पाया गया.

सिड बार्न्स, Sid Barnes
सिड बार्न्स

इसी तरह से कई नाम हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं जैसे रॉस टेलर, माइकल यार्डी, स्टीव डेविस, डेविड फ्रिथ, मोंटेग ड्रिट और जेम्स बर्क. इन सभी की जिंदगी अवसाद का शिकार हुई जिनमें से कई आज भी इसके शिकार हैं तो कई इससे उभर चुके हैं.

Intro:Body:

इंग्लैंड की महान विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने मानसिक तनाव (अवसाद) के चलते अपने करियर से सन्यास ले लिया है. 



सारा टेलर के साथ-साथ डिप्रेशन के कारण कई दिग्गज खेल हस्तियों का करियर हुआ बर्बाद, जानिए उनके नाम





30 वर्षीय सारा ने साल 2006  में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था जिसके बाद से ही उन्होनें विश्व क्रिकेट में 6,533 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी. इसके अलावा  बतौर विकेटकीपर सारा का कद इतना ऊंचा है कि उनकी तुलना विश्व क्रिकेट के महानतम विकेटकीपरों में से एक भारतीय विकेटकीपर  महेंद्र सिंह धोनी से की जाती है. इतना बेहतरीन क्रिकेट करियर होने के बावजूद सारा को डिप्रेशन के आगे घुटने टेकने पड़े. 



पिछले लगभग आठ सालों में सारा ने कई बार डिप्रेशन के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया. इस डिप्रेशन के दौर में इंग्लैंड की टीम और कोच ने सारा को क्रिकेट खेलने या उससे दूर रहने की पूरी आजादी दी. 



इन सबके बावजूद सारा डिप्रेशन से बाहर नहीं आ सकी और उन्होनें बीती रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संन्यास ले लिया लेकिन मानसिक तनाव के चलते अपने करियर को अलविदा कहने के मामले में सारा अकेली नहीं हैं. कई ऐसे क्रिकेटर या एथलीट रहे हैं जिन्होंने ऐसे ही कारणों के चलते अपने आपको खेल की दुनिया से अलग कर दिया.

माइकल फेल्प्स 

सबसे ज्यादा 28 ओलम्पिक मेडल अपने नाम करने वाले अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स को 2012 लंदन ओलंपिक के बाद डिप्रेशन का सामना करना पड़ा. जिसको उन्होंने कई बार दुनिया के सामने रखा. माइकल ने कहा,  "मैं शुक्रगुजार हूं कि मैने डिप्रेशन के चलते अपनी जान नहीं ली"

फेल्प्स  ने कहा कि उन्हें नहीं पता की ये उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन वो अपनी जिंदगी के जिस चरण से गुजर रहे हैं उससे वो निकलना चाहते हैं. 

सूजी बेट्स

न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सूजी बेट्स ने कहा कि मानसिक स्वास्थ के लिए क्रिकेट एक बेहद खराब खेल है, ऐसा मुझे लगता है.  सूजी न्यूजालैंड की मैच विनर खिलाड़ी मानी जाती हैं पर मानसिक तनाव को उन्होनें 2018 में मीडिया के सामने रखा.



एंड्रयू फ्लिंटॉफ

एशेज 2005 के हीरो, इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने संन्यास के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2011 से पहले वो डिप्रेशन से परेशान थे. फ्रेडी फ्लिंटॉफ का मानना है कि उनकी 15-20% जिंदगी डिप्रेशन से प्रभावित हो चुकी है.



मोंटी पनेसर

इंग्लैंड के बाए हाथ के स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने भी माडिया के साथ बातचीत कर बताया था कि कैसे वो अवसाद का शिकार हुए. पहले वो दवाईयों पर भरोसा नहीं करते हैं लेकिन अवसाद का शिकार होते ही उन्होनें डॉक्टर से बात कर तुरंत इसका इलाज करने में लग गए. मोंटी  ने कहा कि सबको अवसाद के बारे में बात करनी चाहिए इससे इस चरण से बाहर निकलने में मदद मिलती है. 



जोनाथन ट्रॉट

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि 2013 में एशेज के दौरान वो इतना ज्यादा  मानसिक तनाव झेल रहे थे कि उनको अपनी कार थेमस नदी में गिराकर या किसी पेड़ से टकराकर आत्महत्या करने का मन कर रहा था. 



मार्कस ट्रेस्कोथिक

इंग्लिश क्रिकेटर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने मानसिक तनाव के चलते क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा कि वो उस समय को याद नहीं करना चाहते वरना वो फिर से अवसाद का शिकार हो सकते हैं. ट्रेस्कोथिक ने कहा कि डिप्रेशन इंसान के अंदर का शैतान होता है.  

उन्होंने आगे कहा कि वो जब भी उस समय के बारे में सोचते हैं तो वो कांपने लगते हैं. 



ग्रीम फाउलर

इंग्लिश क्रिकेटर ग्रीम फाउलर ने डिप्रेशन जैसे स्टेट पर बात करने के लिए और अपनी राय रखने के लिए एक बुक लिखी. ग्रीम फाउलर ने कहा कि वो खुद डिप्रेशन का शिकार हुए थे जब उनके इस हालत में आने के बाद उनकी पत्नी ने पहचाना. फाउलर ने कहा कि वो इससे फिलहाल तो निकल चुके हैं इसलिए वो अब इस पर बात करना चाहते हैं. 





डेविड बेयरस्टो

इंग्लैंड क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो एक क्रिकेटर थे और डिप्रेसन के शिकार भी. जनवरी 1998 में जॉनी बेयरस्टो और जॉनी की बहन रेबेयका के स्कूल जाने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. डेविड एक आक्रामक खिलाड़ी थे उनको यॉर्कशायर के दर्शक बेहद पसंद करते थे लेकिन  डिप्रेशन के चलते उन्होनें अपनी जान दे दी. 



इयान ओब्रायन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज इयान ओब्रायन ने माना कि वो अवसाद का शिकार थे जिससे निकलने के सबके अलग-अलग तरीके होते हैं. वो खुद अपने आप को सही और बेहतर स्थिति में रखने की याद दिलाते थे. 





सिड बार्न्स

ऑस्टेलियन क्रिकेटर सिड बार्न्स ने अपने पूरे क्रिकेट के करियर के दौरान अवसाद की कोई शिकायत नहीं की लेकिन रिटायरमेंट के बाद बाइपोलर की शिकायत के चलते अवसाद का शिकार हुए और 1973 में उनको उनके घर में मृत पाया गया.



इसी तरह से कई नाम हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं जैसे रॉस टेलर, माइकल यार्डी, स्टीव डेविस, डेविड फ्रिथ, मोंटेग ड्रिट और जेम्स बर्क. इन सभी की जिंदगी अवसाद का शिकार हुई जिनमें से कई आज भी इसके शिकार हैं तो कई इससे उभर चुके हैं. 


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.