वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी सारा से साथ घर तौरंगा में रहेंगे. विलियमसन ने पहले टेस्ट के दौरान खुलासा किया था कि उनका पहला बेबी दिसंबर में होने वाला है.
यह भी पढ़ें- पितृत्व अवकाश खत्म कर टीम से दोबारा जुड़ेंगे केन, विंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे
पहला टेस्ट खत्म होने के बाद वे अपने घर चले गए थे और गुरुवार की ट्रेनिंग मिस कर दी थी. हालांकि फिर खबर आई थी कि वे वापस वेलिंग्टन आएंगे और दूसरा टेस्ट खेलेंगे. फिलहाल इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है. फिर अब विलियमसन ने घर पर ही पत्नी के साथ रहने का फैसला लिया है.
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "परिवार को सपोर्ट करने के लिए केन वहीं रुक गए हैं. परिवार पहले आता है. केन पहला खिलाड़ी नहीं है जो सीरीज में नहीं है जो अपने बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेल सकेंगे."
यह भी पढ़ें- चैंपियंस लीग : नॉकआउट में पहुंची रियाल मैड्रिड
उन्होंने आगे कहा, "हमें 100म प्रतिशत तो नहीं पता कि बेबी कब आएगा लेकिन हो सकता है कि छह से दस दिन के बीच हो कुछ खुशखबरी मिलेगी." गौरतलब है कि विलियमसन ने विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने करियर का बेस्ट 251 रनों की पारी खेली थी.