हैदराबाद : पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम (50) और इफ्तिखार अहमद (नाबाद 62) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में तीन विकेट पर खोकर हासिल कर लिया.
-
Don't make the captain unhappy... 😳#AUSvPAk pic.twitter.com/VZO9QwbOEK
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Don't make the captain unhappy... 😳#AUSvPAk pic.twitter.com/VZO9QwbOEK
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 5, 2019Don't make the captain unhappy... 😳#AUSvPAk pic.twitter.com/VZO9QwbOEK
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 5, 2019
आसिफ अली जल्द ही हुए आउट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 62 रन पर ही तीन विकेट खो चुकी थी. उस समय बाबर का साथ देने के लिए क्रीज पर आसिफ अली उतरे लेकिन जल्द ही वो पवेलियन लौट गए. पारी के 12वें ओवर में एश्टन एगर की गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे.
लगातार विकेट गिरने से पाकिस्तान के कप्तान बाबर परेशान थे और इसी बीच अली का ये खराब शॉट देखकर वो अपना कंट्रोल खो बैठे और मैदान पर ही आसिफ अली पर चिल्लाने लगे. आउट होने से पहले अली ने लान्ग ऑन की ओर शॉट लगाया शा जिस पर बाबर दो रन लेना चाहते थे लेकिन अली ने मना कर दिया. जिसके बाद बाबर ने अली की जमकर खबर ली.
रोहित शर्मा 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले बनेंगे दूसरे क्रिकेटर
इससे पहले, पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (50) और इफ्तिखार अहमद (नाबाद 62) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया. मेहमान टीम के लिए इफ्तिखार ने 34 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए. दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच शुक्रवार को पर्थ में खेला जाएगा.