ETV Bharat / sports

इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप को रद करना ही बेहतर विकल्प: एलिस्टर कुक -  एलिस्टर कुक news

एलिस्टर कुक का कहना है, 'छह मैच की काउंटी चैंपियनशिप कराने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि ऐसा कराने का कोई मतलब नहीं है.'

Alastair Cook
Alastair Cook
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 2:41 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का कहना है कि अगर कोरोना वायरस के कारण इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप का पूर्ण सत्र नहीं खेला जा सकता तो क्रिकेट प्रमुखों को इसे रद कर देना चाहिए. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोरोनावायरस महामारी के चलते सभी घरेलू टूर्नामेंट को कम से कम 28 मई तक स्थगित कर दिया है.

काउंटी चैंपियनशिप को 12 अप्रैल से शुरू होना था और ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा था कि खेल की वित्तीय रूप से सबसे अहम प्रतियोगिताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इससे 'टी-20 ब्लास्ट' और 'द हंड्रेड' के शुरुआती सत्र के कार्यक्रम में बने रहने की संभावना है.

Alastair Cook, County Championship, ECB
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड

पिछले सत्र में एसेक्स के साथ डिवीजन वन खिताब जीतने वाले कुक का मानना है कि संक्षिप्त सत्र से इसकी अहमियत कम हो जायेगी. कुक ने कहा, ''जो भी हो, अगर हमें किसी भी तरह का छोटा क्रिकेट खेलना है तो उम्मीद करता हूं कि छह मैच की काउंटी चैंपियनशिप कराने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि ऐसा कराने का कोई मतलब नहीं है.''

उन्होंने कहा, मैं एक या दो नहीं बल्कि पूर्ण टूनार्मेंट करूंगा क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो उस टूनार्मेंट या दो टूनार्मेंट खेलते हैं तो इसे जीतना अधिक फायदेमंद होता है.

Alastair Cook, County Championship, ECB
एलिस्टर कुक

बता दें कि इंग्लैंड में कोरोनावायरस के अब तक 17089 मामले सामने आ चुके है,जिसमें प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शामिल है. कोरोना से इंग्लैंड में अब तक 1019 लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्रिटेन में शनिवार को पिछले 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड अब तक का सबसे ज्यादा 260 रही. वहीं, डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर की तरफ से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17,089 हो गई है.

Alastair Cook, County Championship, ECB
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

इसके अलावा कोरोनावायरस के कारण कई महत्वपूर्ण खेल आयोजनों को भी रद कर दिया गया है. इस वायरस के कारण टोक्यो ओलम्पिक-2020 को भी एक साल तक के लिए टाल दिया गया है. इसके अलावा आईपीएल को भी 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का कहना है कि अगर कोरोना वायरस के कारण इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप का पूर्ण सत्र नहीं खेला जा सकता तो क्रिकेट प्रमुखों को इसे रद कर देना चाहिए. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोरोनावायरस महामारी के चलते सभी घरेलू टूर्नामेंट को कम से कम 28 मई तक स्थगित कर दिया है.

काउंटी चैंपियनशिप को 12 अप्रैल से शुरू होना था और ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा था कि खेल की वित्तीय रूप से सबसे अहम प्रतियोगिताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इससे 'टी-20 ब्लास्ट' और 'द हंड्रेड' के शुरुआती सत्र के कार्यक्रम में बने रहने की संभावना है.

Alastair Cook, County Championship, ECB
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड

पिछले सत्र में एसेक्स के साथ डिवीजन वन खिताब जीतने वाले कुक का मानना है कि संक्षिप्त सत्र से इसकी अहमियत कम हो जायेगी. कुक ने कहा, ''जो भी हो, अगर हमें किसी भी तरह का छोटा क्रिकेट खेलना है तो उम्मीद करता हूं कि छह मैच की काउंटी चैंपियनशिप कराने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि ऐसा कराने का कोई मतलब नहीं है.''

उन्होंने कहा, मैं एक या दो नहीं बल्कि पूर्ण टूनार्मेंट करूंगा क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो उस टूनार्मेंट या दो टूनार्मेंट खेलते हैं तो इसे जीतना अधिक फायदेमंद होता है.

Alastair Cook, County Championship, ECB
एलिस्टर कुक

बता दें कि इंग्लैंड में कोरोनावायरस के अब तक 17089 मामले सामने आ चुके है,जिसमें प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शामिल है. कोरोना से इंग्लैंड में अब तक 1019 लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्रिटेन में शनिवार को पिछले 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड अब तक का सबसे ज्यादा 260 रही. वहीं, डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर की तरफ से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17,089 हो गई है.

Alastair Cook, County Championship, ECB
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

इसके अलावा कोरोनावायरस के कारण कई महत्वपूर्ण खेल आयोजनों को भी रद कर दिया गया है. इस वायरस के कारण टोक्यो ओलम्पिक-2020 को भी एक साल तक के लिए टाल दिया गया है. इसके अलावा आईपीएल को भी 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.