हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत मैदान पर वापसी करने के लिए बेताब हैं. बीसीसीआई द्वारा श्रीसंत के ऊपर लगाया गया स्पॉट फिक्सिंग का बैन अब हट चुका है. एस श्रीसंत के ऊपर आईपीएल 2013 के दौरान कथित तौर पर आजीवन बैन लगाया गया था.
बीसीसीआई द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद श्रीसंत ने हार नहीं मानी और कानून का सहारा लेता हुए अपनी लड़ाई को जारी रखा. बाद में बीसीसीआई के लोकपाल ने उनके ऊपर लगे बैन को घटाकर सात सालों का कर दिया. 13 सितंबर को उनके ऊपर लगा बैन आखिरकार समाप्त हुआ.
हाल में ही एक वेबसाइट से बात करते हुए 'केरल एक्सप्रेस' ने कहा उनको बस बुलाइये और वो क्रिकेट खेलने को तैयार है. श्रीसंत के अनुसार, ''मैंने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के एजेंट्स से बात की है और मैं इन सभी देशों में क्लब लेवल पर खेलने के लिए भी तैयार हूं. मेरा लक्ष्य अपने देश के लिए 2023 का एकदिवसीय विश्व कप खेलने का है. साथ ही मैं लॉर्ड्स के मैदान पर एमसीसी बनाम रेस्ट ऑफ वर्ल्ड का मैच भी खेलना चाहता हूं.''
37 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट मैचों में 87, 53 वनडे मुकाबलों में 75 और 10 T20I मैचों में 7 खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
श्रीसंत के ऊपर से बैन हटाए जाने के बाद केरल क्रिकेट टीम के रणजी कोच टीनू योहाना ने भी कहा था कि केरल क्रिकेट टीम के रास्ते श्रीसंत के लिए खुले हुए हैं. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि उनकी वापसी कब देखने को मिलेगी. हालांकि उनके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा. श्रीसंत को पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.