नई दिल्ली: इस साल के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जो कोविड-19 के बाद उसका पहला दौरा होगा. इसके कार्यक्रम में हालांकि अब थोड़ा बदलाव हो सकता है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस कार्यक्रम में वो तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी शामिल करने का प्रयास कर रही है जो अब स्थगित हुए टी-20 विश्व कप से पहले अक्टूबर में खेली जानी थी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी निक हॉक्ले ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम के यहां आने पर उसे सरकारी नियमों के तहत 14 दिन क्वारंटाइन रहना होगा. ऐसे में कार्यक्रम में थोड़ी दिक्कत हो सकती है क्योंकि टी-20 सीरीज के लिए फिर जगह नहीं बच रही है.
-
The @ICC has reached the decision to postpone the Men's Twenty20 World Cup in Australia.
— Cricket Australia (@CricketAus) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More: https://t.co/X3O5jamtsn pic.twitter.com/gWnSfM2JVg
">The @ICC has reached the decision to postpone the Men's Twenty20 World Cup in Australia.
— Cricket Australia (@CricketAus) July 20, 2020
More: https://t.co/X3O5jamtsn pic.twitter.com/gWnSfM2JVgThe @ICC has reached the decision to postpone the Men's Twenty20 World Cup in Australia.
— Cricket Australia (@CricketAus) July 20, 2020
More: https://t.co/X3O5jamtsn pic.twitter.com/gWnSfM2JVg
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले पर चर्चा चल रही है और विचार किया जा रहा है कि 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड सरकार के नियमों और सीए के मुताबिक अनिवार्य है इसलिए इस कार्यक्रम में टी-20 सीरीज को बैठाना मुश्किल साबित हो रहा है.
उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में जो प्रोटोकॉल्स हैं उनका पालन करना जरूरी है और ये समझ में भी आता है. इसे लेकर कोई दोहरा रास्ता नहीं है. हम उन चुनौतियों से जूझ रहे हैं जो महामारी ने हमारे सामने रखी है. और अन्य बोर्डों के साथ जो तारीखों को लेकर जो बात तय की गई है उसकी पूर्ति करना चुनौती साबित हो रहा है और इसलिए तारीखें और टूर की समय सीमा में बदलाव करना पड़ रहा है और इसका मतलब ये भी है कि हम मैचों को कम करें. 14 दिन के क्वारंटाइन का मतलब है कि ये टूर की पूरी लैंग्थ को कम कर देगा."
उन्होंने कहा, "हम इस बात को जानते हैं कि कार्यक्रम फाइनल करने से पहले जरूरी काम किया जाएगा. वो लोग इस कार्यक्रम में टी-20 सीरीज को शामिल करना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद भारत को घर में इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलना है और इस कार्यक्रम पर काम किया जा चुका है क्योंकि दिन-रात टेस्ट मैच अहमदाबाद में होना तय है. हमें अन्य मैच स्थल देखने होंगे कि वो होटल से कितनी दूर हैं और मौजूदा महामारी को देखते हुए इसी तरह की कई चीजों पर काम करना होगा. उम्मीद है कि साल के अंत तक हमें इस लेकर और स्पष्टता मिल जाएगी. हमारा सरकार के साथ काम करना काफी जरूरी है."
ऑस्ट्रेलिया दौरे और भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच के अंतर को लेकर अधिकारी ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज का अंत 17 जनवरी को हो रहा है और अगर टीम को दो दिन का आराम भी मिलता है और फिर टी-20 सीरीज शुरू होती है, उसके मैच एक दिन के अंतराल पर होते हैं तो सीरीज 24 जनवरी को खत्म होगी और इसका मतलब है कि भारतीय टीम 26 जनवरी को वहां से रवाना होगी."
उन्होंने कहा, "अगर हम मान भी लें कि तब भारत में क्वारंटाइन नियम नहीं होगा फिर भी आप सात-दस दिन के गैप के बिना सीरीज की उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि खिलाड़ियों सफेद गेंद से लाल गेंद में सामंजस्य बैठाने के अलावा समय संबंधी चीजों से भी तालमेल बैठाना होगा."