ब्रिस्बेन : मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यहां के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के साथ शुक्रवार को शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच टाइम तक अपनी पहली पारी में 27 ओवरों का सामना करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं. सिडनी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे स्टीवन स्मिथ 30 और तीसरे क्रम पर कंगारुओं के लिए भरोसे का प्रतीक बन चुके मार्नस लाबुशैन 19 रनों पर खेल रहे हैं. स्मिथ ने 55 गेंदों का सामना कर 5 चौके लगाए हैं जबकि लाबुशेन 82 गेंदों का सामना कर 2 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा चुके हैं.
स्मिथ और लाबुशेन के बीच 113 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी हुई है. मेजबान टीम ने अपनी सलामी जोड़ी-डेविड वार्नर (1) और मानस हैरिस (5) के विकेट गंवाए हैं. वार्नर को पारी के पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद सिराज ने स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया.
-
It is Lunch on Day 1 of the fourth Border-Gavaskar Test and #TeamIndia have picked 2 wickets for 65 runs. #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details - https://t.co/OgU227P9dp pic.twitter.com/waeK5Uovnn
">It is Lunch on Day 1 of the fourth Border-Gavaskar Test and #TeamIndia have picked 2 wickets for 65 runs. #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
Details - https://t.co/OgU227P9dp pic.twitter.com/waeK5UovnnIt is Lunch on Day 1 of the fourth Border-Gavaskar Test and #TeamIndia have picked 2 wickets for 65 runs. #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
Details - https://t.co/OgU227P9dp pic.twitter.com/waeK5Uovnn
चोटिल विल पुकोवस्की के स्थान पर इस मैच में उतरे हैरिस का विकेट 17 के कुल योग पर गिरा. उन्हें शार्दूल ठाकुर ने डेब्यूटेंट शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया.
बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के चैम्पियन ऑफ स्पिनर नेथन लॉयन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. भारत के लिए टी. नटराजन और सुंदर डेब्यू कर रहे हैं.
सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, हरफनमौला रवींद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी नहीं खेल रहे हैं.
चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी.
यह भी पढ़ें- अमर सिंह पहले, बबलू गुप्ता 100वें, मोंगिया 200वें और नटराजन 300वें टेस्ट क्रिकेटर
लगा था कि सिडनी टेस्ट जीतकर कोई टीम लीड ले लेगी. पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में मेजबान टीम जीत की स्थिति में दिख रही थी लेकिन भारत ने कई खिलाड़ियों की चोट के बावजूद शानदार खेल दिखाते हुई मैच ड्रॉ करा लिया था.