हैदराबाद : वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच से पहले कहा है कि हो सकता है कि गत चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम दे. आपको बता दें कि मुंबई पहली टीम थी जिसने आईपीएल 2020 में सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया था. साथ ही वे प्वॉइंट्स टेबल पर भी नंबर-1 पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें- बीसीबी ने तमीम और महमदुल्लाह को दी PSL में खेलने के लिए NOC
लारा ने कहा है कि मुंबई पहले से नंबर-1 स्थान पर काबिज है और वो एसआरएच के सबसे अहम मैच के लिए अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकती है. उन्होंने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद चार बार की चैंपियन मुंबई को हराने का दमखम रखती है.
लारा ने कहा, "हां बिलकुल. एसआरएच अभी इस स्थान पर इसलिए है क्योंकि उन्होंने हाल ही में काफी अच्छा खेल दिखाया है. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि वे मुंबई को कड़ी टक्कर देंगे."
उन्होंने आगे कहा, "मुंबई इंडियंस पर कोई प्रेशर नहीं होगा, वो अपने अहम खिलाड़ियों को आराम देंगे तो हैदराबाद के लिए मैच जीतने के चांस बढ़ जाएंगे. हालांकि मुझे लगता है कि उनको न सिर्फ इस मैच के लिए बल्कि बाकी मैचों के लिए तैयार होना चाहिए."
एसआरएच और मुंबई के बीच होने वाले इस मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स काफी ध्यान से देखेगी. अगर आज मुंबई जीत गई तो कोलकाता प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन अगर हैदराबाद जीती और उनका नेट रन रेट कोलकाता से बेहतर हुआ तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम केकेआर बनेगी.
मुंबई के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं.