मैनचेस्टर: न्यूजीलैड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शतक लगाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने वाले वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा कि इस पारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
वेस्टइंडीज के शनिवार को विश्व कप के दूसरे मुकाबले में ओल्ड ट्रैफर्ड में 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 164 रन पर सात विकेट गिर गए थे. जब टीम ने नौंवा विकेट गंवाया तब भी उन्हें जीत के लिये 47 रन की दरकार थी.
ब्रैथवेट ने 48वें ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाया जिससे वेस्टइंडीज को जीत के लिये 12 गेंद में आठ रन की दरकार थी. इसके बाद उन्होंने दो रन बनाकर अपना शतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर ब्रैथवेट लांग आन पर ट्रेंट बोल्ट को कैच दे बैठे और वेस्टइंडीज की पारी पांच रन पहले समाप्त हो गई.
उन्होंने कहा, 'जाहिर है यह खट्टा-मीठा अनुभव रहा, निजी तौर पर इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा.'
ये पढ़ें: WC2019 Highlights: जीत के करीब आ कर हारी विंडीज, कीवियों ने 5 रन से दी मात
ब्रैथवेट ने कहा, "मैं कड़ी मेहनत का रहा हूं और खुश हूं कि इसका फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा, "इस बात की निराशा है कि टीम को जीत नहीं दिला सका लेकिन खुशी भी है कि बुरी स्थिति से निकाल कर टीम को वहां तक ले गया."
ब्रैथवेट ने इस पारी से 2016 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के खिलाफ अंतिम ओवर में चार छक्के लगाकर टीम को चैम्पियन बनाया था.
उन्होंने शनिवार को अंतिम विकेट के लिए ओशेन थामस के साथ 41 रन की साझेदारी की जिसमें थामस खाता खोले बिना नाबाद रहे.
ब्रैथवेट ने कहा, "लक्ष्य के करीब पहुंचने का श्रेय निचले क्रम के बल्लेबाजों को दिया जाना चाहिए। हर किसी को विश्वास था कि हम ऐसा कर सकते हैं."