ढाका : बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी चटगांव चैलेंजर्स ने वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के खिलाफ टूर्नमेंट में भाग नहीं लेने की स्थिति में कार्रवाई करने की मांग की है. गेल को 11 दिसंबर से शुरू हो रहे इस टी20 टूर्नमेंट के लिए चैलेंजर्स की टीम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए चुना था. दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नमेंट मजांसी सुपर लीग में जोजी स्टार्स के लिए निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले गेल ने कहा कि उन्हें ये जानकर आश्चर्य हुआ कि उनका नाम टीम में शामिल है.
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दिन चौधरी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने गेल के ड्रॉफ्टिंग प्रक्रिया को देखा है, जिसमें कोई गलती नहीं है. गेल के बीपीएल के कई सत्रों में खेला और वह विदेशी खिलाड़ियों में सबसे अधिक रन (1,338) बनाने वालों में शीर्ष पर है. उन्होंने टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा 120 छक्के लगाए है जो दूसरे स्थान पर काबिज बांग्लादेश के तमीम इकबाल के छक्कों से दोगुना है.