ETV Bharat / sports

भारत की अंडर-19 टीम का व्यवहार अशोभनीय था : बिशन सिंह बेदी - ICC अंडर-19 विश्व कप

बेदी ने एक बयान में कहा, "आप खराब बल्लेबाजी करते हो. खराब गेंदबाजी करते हो. खराब फील्डिंग करते हो. ये सब चलता है क्योंकि ये खेल का हिस्सा है लेकिन मैदान के अंदर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ धक्का मुक्का करना अशोभनीय है. इस उम्र की मासूमियत बिल्कुल नहीं दिख रही थी."

BISHAN SINGH BEDI
BISHAN SINGH BEDI
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:30 AM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व टेस्ट स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने ICC अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों हारने वाले भारतीय टीम के व्यवहार की आलोचना की है. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को धक्का देते और हाथापाई करते नजर आए.

बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया था जबकि भारतीयी टीम पांचवीं बार खिताब जीतने से चूक गई थी.

INDIAN AND BANGLADESHI PLAYERSN BRAWL
आपस में भिड़ते बांग्लादेशी और भारतीय खिलाड़ी

बेदी ने एक बयान में कहा, "आप खराब बल्लेबाजी करते हो. खराब गेंदबाजी करते हो. खराब फील्डिंग करते हो. ये सब चलता है क्योंकि ये खेल का हिस्सा है लेकिन मैदान के अंदर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ धक्का मुक्का करना अशोभनीय है. इस उम्र की मासूमियत बिल्कुल नहीं दिख रही थी."

ICC logo
आईसीसी का लोगो
बता दें कि इस मामले में आईसीसी ने डांच करने के बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को सजा देते हुए डिमेरिट प्वाइंट्स दिए हैं जिसमें बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी और भारत के दो खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
demerit points by ICC
आईसीसी द्वारा खिलाड़ियों को दिए गए डिमेरिट प्वाइंट्स का ब्योरा
बांग्लादेश के तौहीद पर दस निलंबन अंक यानी छह डिमेरिट अंक लगाये गए. वहीं शमीम पर आठ निलंबन अंक (छह डिमेरिट अंक) और हसन पर चार निलंबन अंक (पांच डिमेरिट अंक) लगाए गए.जबकि भारत के आकाश सिंह पर आठ निलंबन अंक लगाये गए जो छह डिमेरिट अंकों के बराबर है.
champion bangladesh team
ट्रॉफी के साथ बांग्लादेश की टीम

साथ ही भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को पांच ड‍िमेर‍िट प्‍वाइंट के अलावा मैच के दौरान बांग्‍लादेश के अव‍िषेक दास को आउट करने के बाद गलत तरीके से जश्न मनाने के लिए दो ड‍िमेर‍िट अंक अलग से जोड़े गए हैं.

champion bangladesh team
जीत का जश्न मनाते बांग्लादेशी खिलाड़ी

भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे खेल चुके बेदी ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाड़ियो का कैसा बर्ताव था, यह हमारी समस्या नहीं थी लेकिन हमने उनके साथ जो किया वो गलत था.

नई दिल्ली: भारत के पूर्व टेस्ट स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने ICC अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों हारने वाले भारतीय टीम के व्यवहार की आलोचना की है. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को धक्का देते और हाथापाई करते नजर आए.

बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया था जबकि भारतीयी टीम पांचवीं बार खिताब जीतने से चूक गई थी.

INDIAN AND BANGLADESHI PLAYERSN BRAWL
आपस में भिड़ते बांग्लादेशी और भारतीय खिलाड़ी

बेदी ने एक बयान में कहा, "आप खराब बल्लेबाजी करते हो. खराब गेंदबाजी करते हो. खराब फील्डिंग करते हो. ये सब चलता है क्योंकि ये खेल का हिस्सा है लेकिन मैदान के अंदर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ धक्का मुक्का करना अशोभनीय है. इस उम्र की मासूमियत बिल्कुल नहीं दिख रही थी."

ICC logo
आईसीसी का लोगो
बता दें कि इस मामले में आईसीसी ने डांच करने के बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को सजा देते हुए डिमेरिट प्वाइंट्स दिए हैं जिसमें बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी और भारत के दो खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
demerit points by ICC
आईसीसी द्वारा खिलाड़ियों को दिए गए डिमेरिट प्वाइंट्स का ब्योरा
बांग्लादेश के तौहीद पर दस निलंबन अंक यानी छह डिमेरिट अंक लगाये गए. वहीं शमीम पर आठ निलंबन अंक (छह डिमेरिट अंक) और हसन पर चार निलंबन अंक (पांच डिमेरिट अंक) लगाए गए.जबकि भारत के आकाश सिंह पर आठ निलंबन अंक लगाये गए जो छह डिमेरिट अंकों के बराबर है.
champion bangladesh team
ट्रॉफी के साथ बांग्लादेश की टीम

साथ ही भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को पांच ड‍िमेर‍िट प्‍वाइंट के अलावा मैच के दौरान बांग्‍लादेश के अव‍िषेक दास को आउट करने के बाद गलत तरीके से जश्न मनाने के लिए दो ड‍िमेर‍िट अंक अलग से जोड़े गए हैं.

champion bangladesh team
जीत का जश्न मनाते बांग्लादेशी खिलाड़ी

भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे खेल चुके बेदी ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाड़ियो का कैसा बर्ताव था, यह हमारी समस्या नहीं थी लेकिन हमने उनके साथ जो किया वो गलत था.

Intro:Body:

भारत की अंडर-19 टीम का व्यवहार अशोभनीय था : बिशन सिंह बेदी





नई दिल्ली: भारत के पूर्व टेस्ट स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने ICC अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों हारने वाले भारतीय टीम के व्यवहार की आलोचना की है. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को धक्का देते और हाथापाई करते नजर आए.



बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया था जबकि भारतीयी टीम पांचवीं बार खिताब जीतने से चूक गई थी.



बेदी ने एक बयान में कहा, "आप खराब बल्लेबाजी करते हो. खराब गेंदबाजी करते हो. खराब फील्डिंग करते हो. ये सब चलता है क्योंकि ये खेल का हिस्सा है लेकिन मैदान के अंदर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ धक्का मुक्का करना अशोभनीय है. इस उम्र की मासूमियत बिल्कुल नहीं दिख रही थी."

बता दें कि इस मामले में आईसीसी ने डांच करने के बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को सजा देते हुए डिमेरिट प्वाइंट्स दिए हैं जिसमें बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी और भारत  के दो खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

बांग्लादेश के तौहीद पर दस निलंबन अंक यानी छह डिमेरिट अंक लगाये गए. वहीं शमीम पर आठ निलंबन अंक (छह डिमेरिट अंक) और हसन पर चार निलंबन अंक (पांच डिमेरिट अंक) लगाए गए.

जबकि भारत के आकाश सिंह पर आठ निलंबन अंक लगाये गए जो छह डिमेरिट अंकों के बराबर है.



साथ ही भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को पांच ड‍िमेर‍िट प्‍वाइंट के अलावा मैच के दौरान बांग्‍लादेश के अव‍िषेक दास को आउट करने के बाद गलत तरीके से जश्न मनाने के लिए दो ड‍िमेर‍िट अंक अलग से जोड़े गए हैं.   



भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे खेल चुके बेदी ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाड़ियो का कैसा बर्ताव था, यह हमारी समस्या नहीं थी लेकिन हमने उनके साथ जो किया वो गलत था.


Conclusion:
Last Updated : Mar 1, 2020, 12:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.