नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी को गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) से अब निजी कमरे में भेज दिया गया है और उनकी स्थिति में काफी सुधार है.
बेदी का कुछ दिन पहले मस्तिष्क में जमे रक्त के थक्के को हटाने के लिए आपरेशन किया गया था.
ये भी पढ़े- सतीश और आशीष बोक्साम इंटरनेशनल मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में
इस 74 वर्षीय दिग्गज स्पिनर को शहर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है.
उनके करीबी सूत्रों ने कहा, "उन्हें कल निजी कमरे में भेज दिया गया. वह अब बेहतर हैं. वे (चिकित्सक) कुछ और दिन तक उन्हें अपनी निगरानी में रखेंगे."
बेदी की पिछले महीने हृदय संबंधी परेशानियों के कारण बाइपास सर्जरी की गई थी. इसके बाद अब उनके मस्तिष्क में से थक्का निकालने के लिए सर्जरी की गई.
बता दें कि बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट और 10 वनडे मैचों में क्रमश : 266 और सात विकेट लिए हैं.