लंदन: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (इसीबी) के टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्दी ने कहा है कि अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए जैविक सुरक्षित बंदोबस्त कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए बदतर हालात झेलने में भी सक्षम होगा.
इंग्लैंड को आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ जैव सुरक्षित माहौल में घरेलू श्रृंखला खेलनी है. वेस्टइंडीज की 25 सदस्यीय टीम अगले मंगलवार को चार्टर्ड फ्लाइट से यहां आएगी.
एलवर्दी ने कहा, "हमने ऐसा बबल बनाया है कि सबसे विकट परिस्थितियों में भी सुरक्षा को खतरा नहीं रहेगा. हमने सबसे खराब हालात को ध्यान में रखकर सारी योजना बनाई है."
मेहमान टीम को तीन सप्ताह तक ओल्ड ट्रैफर्ड में पृथक-वास में रहना होगा. एलवर्दी ने यह भी कहा कि आईसीसी एक खिलाड़ी के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर उसके विकल्प की अनुमति देने पर विचार कर रही है. उन्हें उम्मीद है कि टेस्ट में इसकी अनुमति मिल जाएगी.
बता दें कि वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ियों डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल ने अगले महीने प्रस्तावित इंग्लैंड के 3 टेस्ट के दौरे पर जाने से इनकार कर दिया. ये तीनों सभी प्रारूपों के लिए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं, लेकिन इन्होंने इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया है.
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने श्रृंखला के लिए 14 सदस्यीय टीम घोषित की है और अगर इस श्रृंखला के आयोजन को ब्रिटेन की सरकार की अंतिम स्वीकृति मिलती है तो इसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक बार फिर शुरू होगा.
श्रृंखला का पहला टेस्ट 8 जुलाई से हैंपशायर के एजियास बाउल में खेला जाएगा और बाकी दो टेस्ट लंकाशायर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होंगे, जहां स्टेडियम में ही होटल मौजूद हैं.
ओल्ड ट्रैफर्ड 16 से 20 जून और फिर 24 से 28 जून तक दो टेस्ट की मेजबानी करेगा. टीम में मध्य क्रम के बल्लेबाज एनक्रुमाह बोनर और तेज गेंदबाज केमार होल्डर के रूप में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है.
आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 25 सदस्यीय कैरेबियाई टीम अगले मंगलवार को इंग्लैंड पहुंचेगी.