सिडनी: इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर्स के साथ एक साल का करार किया है. हेल्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस टीम में मौजूद दो विदेशी खिलाड़ी होंगे. इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे के कारण जॉस बटलर सिडनी की टीम के साथ नहीं होंगे.
हेल्स ने कहा, "मैं बिग बैश में वापसी करने के लिए बेहद उत्सुक हूं सिडनी थंडर्स एक पूरा पैकेज है और दुनिया के सबसे बेहतरीन शहरों में से एक है. मुझे शेन बॉन्ड के साथ भी काम करने का मौका मिलेगा इसलिए उम्मीद है कि मैं वहां सफलता हासिल कर पाऊंगा."
-
Welcome @AlexHales1 to the #ThunderNation! 🏴💚 https://t.co/Oqh4tY3nRJ
— Sydney Thunder (@ThunderBBL) October 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Welcome @AlexHales1 to the #ThunderNation! 🏴💚 https://t.co/Oqh4tY3nRJ
— Sydney Thunder (@ThunderBBL) October 1, 2019Welcome @AlexHales1 to the #ThunderNation! 🏴💚 https://t.co/Oqh4tY3nRJ
— Sydney Thunder (@ThunderBBL) October 1, 2019
उन्होंने कहा, "एक सलामी बल्लेबाज के रूप में आप सबसे अधिक रन बनाने वालों में शामिल होना चाहते हैं और मेरा भी यही लक्ष्य है."
30 वर्षीय हेल्स ने इंग्लैंड के लिए अबतक 11 टेस्ट, 70 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं.