जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए बेयुरान हैंड्रिक्स को टीम में शामिल किया है. साथ ही मिग्युएल प्रीटोरियस को टीम से रिलीज कर दिया है.
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रीटोरियस को टीम से रिलीज करने का कारण तेज गेंदबाज को दाएं कंधे में लगी चोट थी. 25 साल का यह गेंदबाज अब बायो सिक्योर बबल छोड़कर अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ेगा.
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका वंडर्स स्टेडियम में तीन से सात जनवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी. हेंड्रिक्स ने अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है वो भी इसी साल जनवरी में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ. वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ अभ्यास करना शुरू करेंगे.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को कोविड-19 संबंधी सभी नियमों और बायो सिक्योर बबल में शामिल होने के सभी प्रोटोकॉल्स के पूरा करने के बाद टीम के साथ जोड़ा जा रहा है.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका को पारी और 45 रनों से हरा सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.