हैदराबाद : इस साल मार्च में कोविड-19 के कारण दुनियाभर में क्रिकेट बंद हो चुका था. उसके बाद क्रिकेट फैंस लगने लगा था कि क्रिकेट की वापसी बहुत समय बाद होगी लेकिन इंग्लैंड ने इस महामारी के बीच बड़ा कदम उठाया और सीरीज की मेजबानी की. पहले वेस्टइंडीज इंग्लैंड पहुंची फिर पाकिस्तान भी आई. लेकिन ये सभी सीरीज बायो बबल में रहते हुए खेली गई.
जो भी खिलाड़ी बायो बबल का नियम तोड़ता, उस पर फाइन लगाने का भी निर्णय लिया गया था. जोफ्रा आर्चर ने बायो बबल के नियम तोड़े थे इस कारण उनको विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया था. उनको पांच दिन आइसोलेशन में रखा फिर उनके कोविड-19 टेस्ट हुए.
क्रिकेटर्स ने कई बार इस बारे में बात की है कि बायो बबल में रहना कितना मुश्किल होता है. अब इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि बायो बबल में लंबे समय तक रहना कठिन होता है.
यह भी पढ़ें- आप बड़ी पारी कब खेलेंगे? फैन के सवाल का मैक्सवेल ने दिया मजेदार जवाब
स्टोक्स ने कहा, "ये चुनौतियों के साथ आता है, परिवार से दूर रहना, एक ही जगह पर लंबे समय तक रहना, एक समय के बाद ये उबा देता है. हमें चीजों को इस तरह से देखना चाहिए कि हम बबल में रह कर क्रिकेट खेल रहे हैं, जिससे हम प्यार करते हैं, घर पर बैठ कर कुछ नहीं करने से ये बेहतर है."