हैदराबाद : आईसीसी ने इस हफ्ते हर फॉर्मेट की टीम ऑफ द डेकेड का खुलासा किया था. इसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इकलौते ऐसा खिलाड़ी थे जो तीनों फॉर्मेट का हिस्सा थे. कुछ खिलाड़ियों ने दो टीमों में अपनी जगह बनाई, उनमें से एक बेन स्टोक्स थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज वैगनर दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
स्टोक्स आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द डेकेड का हिस्सा थे. इस कारण बेन को आईसीसी ने दो कैप भेजी थीं जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं. एक कैप से तो वे खुश थे लेकिन दूसरी कैप को देख वे ज्यादा खुश नहीं हुए और उन्होंने कैप्शन में बताया कि क्यों उनको दूसरी कैप से खुशी नहीं हो रही.
स्कोक्स ने कैप्शन में लिखा- ये दोनों कैप पा कर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं, एक कैप सही नहीं लग रही, ये थोड़ी बैगी है और ग्रीन भी. शुक्रिया.
इस पर आईसीसी ने उनको जवाब दिया और सॉरी कह दिया.
-
Sorry @BenStokes38! 😂 pic.twitter.com/Z7KIuXsCsE
— ICC (@ICC) December 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sorry @BenStokes38! 😂 pic.twitter.com/Z7KIuXsCsE
— ICC (@ICC) December 31, 2020Sorry @BenStokes38! 😂 pic.twitter.com/Z7KIuXsCsE
— ICC (@ICC) December 31, 2020
गौरतलब है कि इंग्लैंड स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ये बात इसलिए पसंद नहीं आई क्योंकि बैगी ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहनते हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी हैं.
यह भी पढ़ें- अपशब्द बोलने के कारण एडम जंपा पर लगा एक मैच का बैन
आपको बता दें कि आईसीसी द्वारा चुनी गई इन टीमों से कई फैंस नाराज भी हैं. तीनों टीमों में एक भी पाकिस्तानी क्रिकेटर का नाम नहीं आया.