पुणे : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी कर मेजबान टीम ने 337 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत में इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का अहम योगदान था. उन्होंने 52 गेंदों पर 99 रन बना डाले थे हालांकि फिर भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार ने उनको आउट कर दिया.
99 पर आउट होने के बाद वे जब पेवेलियन लौट रहे थे तब उन्होंने अपने मरहूम पिता को याद करते हुए उनके माफी मांगी. आपको बता दें कि उनके पिता का ब्रेन कैंसर के कारण पिछले साल दिसंबर में देहांत हो गया था.
-
Ben Stokes says sorry to his father after getting out at 99. #INDvENG #BenStokes #bairstow #kuldeep pic.twitter.com/UYvzRJsnAG
— Dhirendra pratap singh (@TradingNow3) March 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ben Stokes says sorry to his father after getting out at 99. #INDvENG #BenStokes #bairstow #kuldeep pic.twitter.com/UYvzRJsnAG
— Dhirendra pratap singh (@TradingNow3) March 26, 2021Ben Stokes says sorry to his father after getting out at 99. #INDvENG #BenStokes #bairstow #kuldeep pic.twitter.com/UYvzRJsnAG
— Dhirendra pratap singh (@TradingNow3) March 26, 2021
गौरतलब है कि स्टोक्स को कई बार क्रिकेट के मैदान पर अपने पिता को याद करते हुए देखा गया है. इस बार उन्होंने अपने पिता को सॉरी कहा. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा था, "बेन स्टोक्स के पिता गेड के निधन के बाद हमारी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं."
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ODI में कुलदीप को पड़े 8 छक्के, दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में 2019 में सीरीज के दौरान स्टोक्स ने बीच की अंगुली मोड़कर इशारा करते हुए अपने पिता को सम्मान दिया था. उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उनके पिता को खेलना जारी रखने के लिए अपनी अंगुली का एक हिस्सा कटवाना पड़ा था.