क्राइस्टचर्च : इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता गेड का निधन हो गया है. गेड ने मस्तिष्क के कैंसर से एक साल तक जूझने के बाद मंगलवार को यहां अंतिम सांस ली. वह 65 बरस के थे.
स्टोक्स फिलहाल इंग्लैंड की टीम के साथ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हैं.
वह तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेले लेकिन उन्हें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से आराम दिया गया जिसे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद सोमवार को रद कर दिया गया.
पूर्व रग्बी खिलाड़ी और कोच गेड पिछले कुछ समय से मस्तिष्क के कैंसर से पीड़ित थे और स्टोक्स अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए कुछ समय पहले एक महीने से अधिक समय तक क्राइस्टचर्च में थे.
-
All our thoughts are with Ben Stokes and his family following the passing of his father, Ged. 💔 pic.twitter.com/r1KYPQFuxD
— England Cricket (@englandcricket) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">All our thoughts are with Ben Stokes and his family following the passing of his father, Ged. 💔 pic.twitter.com/r1KYPQFuxD
— England Cricket (@englandcricket) December 8, 2020All our thoughts are with Ben Stokes and his family following the passing of his father, Ged. 💔 pic.twitter.com/r1KYPQFuxD
— England Cricket (@englandcricket) December 8, 2020
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, "बेन स्टोक्स के पिता गेड के निधन के बाद हमारी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं."
दक्षिण अफ्रीका में 2019 में श्रृंखला के दौरान स्टोक्स ने बीच की अंगुली मोड़कर इशारा करते हुए अपने पिता को सम्मान दिया था. उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उनके पिता को खेलना जारी रखने के लिए अपनी अंगुली का एक हिस्सा कटवाना पड़ा था.