लंदन: स्टार इंग्लिश ऑलराउडर बेन स्टोक्स के करियर में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. स्टोक्स को बकिंघम पैलैस में शाही सम्मान दिया गया है.
उन्हें 2019 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए 'मोस्ट एक्सिलेंट ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश अंपायर' दिया गया है.
उनकी बदौलत इंग्लैंड की टीम लंबे इंतजार के बाद विश्व चैंपियन बनीं थी. स्टोक्स के आलावा जोस बटलर, इयोन मोर्गन, कोच ट्रेवर बेलिस और जो रूट को भी सम्मानित किया गया है.
मॉर्गन को सीबीई नियुक्त किया जाएगा, जो रूट को एमबीई, जबकि बेलिस को ओबीई बनाया जाएगा. खिलाड़ियों को ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम्स के हाथों ये अवॉर्ड हासिल हुआ.
ये भी पढ़े- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, फाफ डु प्लेसिस को नहीं मिली जगह
स्टोक्स ने आईसीसी वर्ल्डकप 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली थी और मैच को टाई करा दिया था. सुपर ओवर में स्टोक्स की बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड मैच जीतने में कामयाब रही थी.
इंग्लैंड के लिए लंबे समय से चला आ रहा वर्ल्डकप ट्रॉफी का सूखा आखिरकार पिछले साल खत्म हुआ था. स्टोक्स ने हेडिंग्ले के मैदान पर एशेज टेस्ट मैच में 135 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी.
वहीं बटलर ने भी वर्ल्डकप में अपना बेहतरीन खेल दिखाया था. उन्होंने अपनी फील्डिंग की बदौलत कीवी टीम के मार्टिन गप्टिल को रन आउट किया था.
जिससे मैच का नतीजा ही बदल गया. इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री के आधार पर मैच का विजेता घोषित किया गया था. साल 2019 से पहले इंग्लैंड की टीम 3 बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे हर बार नाकामी हाथ लगी थी.