अबुधाबी : बेन स्टोक्स के 60 गेंद में नाबाद 107 रन और संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 152 रन की अटूट साझेदारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें कायम रखी. रॉयल्स की जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "बहुत खुश. हम इसी जीत को तलाश कर रहे थे. हमारे दो अनुभवी खिलाड़ियों ने मैच को अंत तक पहुंचाया और जिस तरह से यह दोनों खेले, इससे मैं काफी खुश हूं."
स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि आज विकेट भी अच्छी थी. गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी. स्टोक्स की पहली गेंद से जो मंशा थी वो साफ थी. रन रेट को बनाए रखने के लिए उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले."
-
𝐌𝐈ssed this feeling? 😍
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
𝗦𝗨𝗣𝗘𝗥 𝗦𝗨𝗡𝗗𝗔𝗬 𝗦𝗣𝗘𝗖𝗜𝗔𝗟 ft. @benstokes38 and @IamSanjuSamson. 😍#RRvMI | #HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2020 pic.twitter.com/ZRU21DmvP7
">𝐌𝐈ssed this feeling? 😍
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 25, 2020
𝗦𝗨𝗣𝗘𝗥 𝗦𝗨𝗡𝗗𝗔𝗬 𝗦𝗣𝗘𝗖𝗜𝗔𝗟 ft. @benstokes38 and @IamSanjuSamson. 😍#RRvMI | #HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2020 pic.twitter.com/ZRU21DmvP7𝐌𝐈ssed this feeling? 😍
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 25, 2020
𝗦𝗨𝗣𝗘𝗥 𝗦𝗨𝗡𝗗𝗔𝗬 𝗦𝗣𝗘𝗖𝗜𝗔𝗟 ft. @benstokes38 and @IamSanjuSamson. 😍#RRvMI | #HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2020 pic.twitter.com/ZRU21DmvP7
वहीं रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कप्तानी कर रहे केरन पोर्लाड ने स्टोक्स की तारीफ की है. मुंबई को ये विशाल स्कोर हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की पारी खेल दिया था लेकिन उनकी पारी जाया चली गई. मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, "मुझे लगा था कि हार्दिक ने हमें मैच में ला दिया, लेकिन स्टोक्स ने शानदार पारी खेली. साथ ही सैमसन ने भी. ये विकेट अंत में अच्छी विकेट साबित हुई और कुछ ओस भी थी. ये उनकी ताकत के मुताबिक खेली, लेकिन हमारी विपक्षी टीम ने शानदार खेल खेला."