नई दिल्ली: तेज गेंदबाज इशांत शर्मा रणजी ट्रॉफी में चोट के शिकार हो गए हैं. न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान से पहले वे चोट की गिरफ्त में आ गए.
ऐसे में उनका न्यूजीलैंड जाना खटाई में पड़ सकता है. विदर्भ के खिलाफ मैच के दूसरे दिन गेंदबाजी के दौरान उनके दाएं टखने में चोट लग गई.
विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवे ओवर में ये घटना हुई. जानकारी के अनुसार विदर्भ के कप्तान फैज फजल को शॉर्ट गेंद डाली जो पैड पर जाकर लगी.
इस पर इशांत ने जोरदार अपील की लेकिन वे अचानक से फिसलकर गिर गए और दर्द से करहाने लगे. फिजियो फौरन उनकी मदद के लिए मैदान पर पहुंचे.
वे भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य हैं और भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर 2 टेस्ट मैच भी खेलने हैं.बता दे की इंशात शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 96 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 3.18 की इकॉनामी के साथ 292 विकेट चटकाए हैं. और एक मैच में उनका बेस्ट 108 रन देकर 10 विकेट हैं.फरवरी में ये टेस्ट खएले जाने हैं देखना होगा की इशांत की चोट कितनी गंभीर है और वे कब तक ठीक हो पाते हैं या भारतीय टीम का हिस्सा बन पाते हैं.