ETV Bharat / sports

मैक्कुलम के 158 रनों की पारी के बाद से ही केकेआर का फैन हूं : फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं.

New Zealand pacer Lockie Ferguson
New Zealand pacer Lockie Ferguson
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 8:38 PM IST

अबु धाबी : लॉकी फर्ग्यूसन का आईपीएल में केकेआर के साथ ये दूसरा सीजन है. कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से हो रहा है. न्यूजीलैंड से यूएई पहुंचने के बाद फर्ग्यूसन एक सप्ताह तक होटल के कमरे में क्वारंटीन में रहे थे. क्वारंटीन पूरा होने के बाद शुक्रवार को वो अपनी केकेआर की टीम के साथ अभ्यास पर लौटे हैं.

KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स का ट्वीट

फर्ग्यूसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, " मैं बहुत उत्साहित हूं. केकेआर एक ऐसी टीम है जिसने मुझे दोनों हाथों से स्वीकारा और जब मैं पिछले साल वहां पहुंचा था तो टीम ने मुझे तुरंत ही परिवार का हिस्सा होने का एहसास कराया. मैंने टीम में कुछ अच्छ दोस्त बनाए जो खेल के बाद भी जारी है."

उन्होंने कहा, " हम युवा अवस्था से ही आईपीएल को देखते आ रहे हैं. जब हम बड़े हो रहे थे तब से ही ब्रैंडन मैक्कुलम हमारे हीरो थे. केकेआर के लिए पहले मैच में उन्हें शानदार प्रदर्शन करते हुए देखने के बाद कोलकाता का फैन नहीं बनना बड़ा मुश्किल था."

न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज मैक्कुलम ने 2008 में आईपीएल के पहले मैच में बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 158 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. दाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज ने पिछले साल ऐतिहासिक लॉर्डस में खेले गए अपने पहले विश्व कप फाइनल के अनुभव के बारे में भी बात की, जहां न्यूजीलैंड को बाउंड्री नियम के आधार पर इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी बार उपविजेता से संतोष करना पड़ा था.

Brendon McCullum
बल्लेबाज मैक्कुलम का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ प्रदर्शन

फर्ग्यूसन ने कहा, " पिछले साल विश्व कप फाइनल की भावनाओं को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. ये एक लंबा टूर्नामेंट था, लेकिन यह बहुत जल्दी हो गया. भारत से (आईपीएल) खेलने के बाद सीधे विश्व कप में जाना पड़ा, जोकि पूरी मेरे लिए पूरी तरह से अलग परिस्थितियां थी."

अबु धाबी : लॉकी फर्ग्यूसन का आईपीएल में केकेआर के साथ ये दूसरा सीजन है. कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से हो रहा है. न्यूजीलैंड से यूएई पहुंचने के बाद फर्ग्यूसन एक सप्ताह तक होटल के कमरे में क्वारंटीन में रहे थे. क्वारंटीन पूरा होने के बाद शुक्रवार को वो अपनी केकेआर की टीम के साथ अभ्यास पर लौटे हैं.

KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स का ट्वीट

फर्ग्यूसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, " मैं बहुत उत्साहित हूं. केकेआर एक ऐसी टीम है जिसने मुझे दोनों हाथों से स्वीकारा और जब मैं पिछले साल वहां पहुंचा था तो टीम ने मुझे तुरंत ही परिवार का हिस्सा होने का एहसास कराया. मैंने टीम में कुछ अच्छ दोस्त बनाए जो खेल के बाद भी जारी है."

उन्होंने कहा, " हम युवा अवस्था से ही आईपीएल को देखते आ रहे हैं. जब हम बड़े हो रहे थे तब से ही ब्रैंडन मैक्कुलम हमारे हीरो थे. केकेआर के लिए पहले मैच में उन्हें शानदार प्रदर्शन करते हुए देखने के बाद कोलकाता का फैन नहीं बनना बड़ा मुश्किल था."

न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज मैक्कुलम ने 2008 में आईपीएल के पहले मैच में बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 158 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. दाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज ने पिछले साल ऐतिहासिक लॉर्डस में खेले गए अपने पहले विश्व कप फाइनल के अनुभव के बारे में भी बात की, जहां न्यूजीलैंड को बाउंड्री नियम के आधार पर इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी बार उपविजेता से संतोष करना पड़ा था.

Brendon McCullum
बल्लेबाज मैक्कुलम का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ प्रदर्शन

फर्ग्यूसन ने कहा, " पिछले साल विश्व कप फाइनल की भावनाओं को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. ये एक लंबा टूर्नामेंट था, लेकिन यह बहुत जल्दी हो गया. भारत से (आईपीएल) खेलने के बाद सीधे विश्व कप में जाना पड़ा, जोकि पूरी मेरे लिए पूरी तरह से अलग परिस्थितियां थी."

Last Updated : Sep 12, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.