हैदराबाद : चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगातार तीसरी हार के बाद धमाकेदार जीत के सात वापसी कर ली है. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात दी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए. 17वें ओवर तक उन्होंने 152 रनों पर दो विकेट का स्कोर था लेकिन 18वें ओवर में शार्दुक ठाकुर ने केएल राहुल को आउट कर दिया. राहुल ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 63 रन बनाए.
उसके बाद चेन्नई ने बल्लेबाजी की और टीम के ओपनर्स शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस उतरे. उनकी बल्लेबाजी को देख कर लग रहा था कि अगर टार्गेट 200 से ऊपर का भी होता तो वे हासिल कर लेते. दोनों ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और 181 रनों की साझेदारी निभाई. 14 गेंदें शेष रहते हुए उन्होंने जीत भी दर्ज कर ली. वॉटसन ने 83 रन और फाफ ने 87 रन बनाए थे.
-
Can there be a better person than #MSDhoni to analyse the game. We absolutely love these post-match interactions. #Dream11IPL #KXIPvCSK pic.twitter.com/a2foU7eyGx
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Can there be a better person than #MSDhoni to analyse the game. We absolutely love these post-match interactions. #Dream11IPL #KXIPvCSK pic.twitter.com/a2foU7eyGx
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020Can there be a better person than #MSDhoni to analyse the game. We absolutely love these post-match interactions. #Dream11IPL #KXIPvCSK pic.twitter.com/a2foU7eyGx
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
मैच खत्म होने के बाद एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला था. प्रतिद्वंद्विता को किनारे कर के सीएसके के कप्तान, कैप्टन कूल और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की मैदान पर खड़े हो कर बात करते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियों में धोनी राहुल को अग्रवाल को टिप्स देते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- वीरू ने किया SRH का अपमान, फैंस हुए नाराज
इस हार के बाद पंजाब अंकतालिका के अखिरी स्थान पर गिर गई है और चेन्नई ने छठा स्थान हासिल कर लिया है.