नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार, न्यूजीलैंड दौरे और आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के लिए क्रमशः भारतीय पुरुष और महिला टीमों का चयन 12 जनवरी को किया जाएगा.
- भारतीय पुरुष टीम को पांच टी20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है. ये सीरीज 31 जनवरी से शुरु होगी.
- आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाला है.
हाल ही में भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का मेजबानी की है.
इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया, जबकि इंदौर में हुए दूसरे मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. इस जीत के साथ भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका द्वारा दिए गए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 32 गेंदो में 45 रन जड़े और शिखर धवन ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए.
श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों पर तीन छक्के लगाए. उनके अलावा फर्नाडो ने 16 गेंदों पर पांच चौके और गुनाथिलाका ने 21 गेंदों पर तीन चौके लगाए.
भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार ओवरो में 23 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किया.
इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है.