नई दिल्ली : महिला टी20 विश्वकप में अपराजित और बेखौफ खेल रहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
![BCCI president Ganguly, T20 WC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6331314_indiaaaa-new-t20-world.jpg)
गांगुली ने ट्वीट करके दी बधाई
गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, "फाइनल के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई. उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है."
शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर अमेरिकन पॉप स्टार केटी पेरी भारतीय महिला टीम से मिली. आपको बता दें कि केटी पेरी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल से ठीक पहले इवेंट में परफॉर्म करेंगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. भारतीय टी-20 विश्व कप 2020 संस्करण के पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दे चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को हराकर फाइनल में बनाई जगह
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 5 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए वर्षा बाधित दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत पांच रन से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व के फाइनल में जगह बनाई थी.
![BCCI president Ganguly, T20 WC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6331314_indiaaaa-new.jpg)
दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन के स्कोर पर रोक दिया था. इसके बाद मैच में बारिश आ गई और फिर मैच को 13 ओवरों का कर दिया गया.
महिला टी-20 विश्व कप: जानिए कैसा रहा भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल तक का सफर, आसान नहीं थी राह
दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 13 ओवर में 98 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया लेकिन टीम 13 ओवर में पांच विकेट पर 92 रन ही बना सकी और उसे पांच रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा.
पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा. भारत ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रखा है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो था. भारत ने टी-20 विश्व कप में ग्रुप-ए का अंत पहले स्थान के साथ किया था और इसी कारण वह फाइनल में जाने की हकदार थी.