नई दिल्ली: सरकार ने कोरोनावायरस के कारण 25 मार्च से जो लॉकडाउन लगाया था, उसमें अब धीरे-धीरे रियायत दे रही है और इसी के चलते बीसीसीआई अब अपने खिलाड़ियों के लिए अगस्त-सितंबर के बीच कैम्प लगाने के बारे में सोच रही है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों को मानसून के बाद मैदान पर लाने पर विचार कर रहा है ताकि वह घर में समय बिताने के बाद क्रिकेट गतिविधियों में वापस लौट सकें.
उन्होंने कहा, "एक बार मानसून खत्म होने के बाद हम तैयारी करने पर विचार कर रहे हैं. अगस्त-सितंबर के बीच हम अपने खिलाड़ियों को एक साथ लाने और उनके खेल पर, उन्हें जोन में लाने के बारे में सोच रहे हैं. आपको समझना होगा कि मसल मेमौरी को तालमेल की जरूरत होती है और यह लोगे पेशेवर हैं. इसलिए यह सबसे ज्यादा शारीरिक पक्ष की अपेक्षा मानसिक पहलू की बात है. यह लोग लॉकडाउन में भी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं."
![BCCI , training camp for Team India](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bcci_0206newsroom_1591116398_10061591160058820-97_0306email_1591160069_1083.jpg)
उनसे जब पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कैम्प हो सकता है तो उन्होंने कहा, "यह कहना जल्दबाजी होगा. अंतर्राज्यीय यातायात में और छूट मिलने दीजिए. देखते हैं कि महीने के बाद किस तरह से चीजें होती हैं और इसके बाद हम फैसला लेंगे कि कैम्प एनसीए में होगा या नहीं."
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में सभी खेल गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. इस महामारी की वजह से मार्च के अंत में शुरू होने वाले आईपीएल 2020 को भी अनिश्चचितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
![BCCI , training camp for Team India](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/india-cricket-team_0206newsroom_1591116398_1601591160058819-84_0306email_1591160069_719.jpg)
इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि आईसीसी ने इसे लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है.
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. अब देश में कुल मरीज दो लाख के पार पहुंच गए हैं. इस बीमारी की वजह से अब तक 5600 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 207,615 कोरोना के मरीज हैं. इसके अलावा अब तक 5,815 लोगों की मौत हो चुकी है.