नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस बार अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पूरी टीम में शेफाली वर्मा, पूनम यादव, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन खासी चर्चा का विषय रहा था. बीसीसीआई शिखा और दीप्ति का नाम इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेज सकती है.
बीसीसीआई क्रिकेट संचालन टीम द्वारा इन दोनों के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए सुझाए गए हैं.
इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने मीडिया से कहा कि शिखा और दीप्ति का इस विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा था और इसके अलावा पिछले साल भी इन दोनों ने अच्छा किया था इसलिए इनके नाम अधिकारियों को भेज दिए हैं.
![BCCI, Deepti Sharma, Sikha Pandey, Arjuna Award](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/freepressjournal_import_2018_04_arjuna-award1589303464606-36_1205email_1589303475_10.jpg)
सूत्र ने कहा, "हां, क्रिकेट संचान टीम द्वारा अधिकारियों को शिखा और दीप्ति के नाम सुझाए गए हैं. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में ही अच्छा नहीं किया था, बल्कि पिछले सीजन से यह दोनों लगातार अच्छा कर रही हैं. ये दोनों नाम अधिकारियों के भेज दिए गए हैं और एक बार मंजूरी मिल गई तो संभवता अर्जुन अवॉर्ड के लिए मंत्रालय को भी भेज दिए जाएंगे."
विश्व कप में शेफाली ने जहां बल्ले से धमाल मचाया था, वहीं शिखा ने सात मैचों में पांच विकेट लिए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर तीन विकेट रहा था. वहीं दीप्ति ने अपने हरफनमौला खेल से टीम की सफलता में अहम योगदान दिया था.
![BCCI, Deepti Sharma, Sikha Pandey, Arjuna Award](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/221589303464606-8_1205email_1589303475_183.jpg)
बता दें कि इस महीने की शुरूआत में खेल मंत्रालय ने राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड 2020 सहित विभिन्न खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों से आवेदन मांगे हैं.
कोरोनावायरस महामारी के कारण देश में जारी लॉकडाउन के चलते इस साल आवेदन प्रक्रिया में देरी हुई है और मंत्रालय ने इसी को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों से इस बार केवल ईमेल के माध्यम से ही आवेदन भेजने को कहा गया है.
![BCCI, Deepti Sharma, Sikha Pandey, Arjuna Award](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/211589303464605-6_1205email_1589303475_410.jpg)
इन पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के पिछले चार साल के प्रदर्शन को आधार बनाया गया है. साथ ही खिलाड़ियों द्वारा जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2019 तक उनकी उपलब्धियों को भी ध्यान रखा जाएगा.