हैदराबाद : बीसीसीआई ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चारों टेस्ट मैच नहीं खेलने होंगे. जनवरी में वे पिता बनने वाले हैं इसलिए उनको टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेलने के बाद भारत आने की अनुमति दे दी गई है.
वे पहले टेस्ट मैच खेल कर वापस भारत और जाएंगे. हो सकता है कि कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम की कमान संभालें.
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए स्क्वॉड में कई बदलाव किए हैं. उन्होंने कंधे की चोट से जूझ रहे वरुण चक्रवर्ती की जगह टी नटराजन को टी-20 टीम में जगह दी है. वहीं, रोहित शर्मा वनडे और टी-20 में आराम दिया है और टेस्ट टीम में शामिल कर लिया है.
गौरतलब है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे, तीन मैचों की टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम :
टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन
वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेट कीपर).
टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभम गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज.