सिडनी : बिग बैश लीग (बीबीएल) के आयोजकों ने मंगलवार को घोषणा की कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 6 फरवरी को खेले जाने वाले फाइनल में 75 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में इंट्री दी जाएगी.
दर्शकों की बढ़ी हुई छमता का मतलब है कि लगभग 28500 फैंस और एससीजी के स्दस्य अब सीजन फाइनल में शामिल हो सकेंगे. सिडनी सिक्सर्स पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं. अब गुरुवार को पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच होने वाले मुकाबले में जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल में भिड़ेगी.
सोमवार को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध टिकटों के महज एक घंटे के भीतर बिक जाने के बाद ये फैसला लिया गया. बढ़ी हुई क्षमता को न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) हेल्थ द्वारा एससीजी के अपडेटेड कोविड सेफ्टी प्लान के हिस्से के रूप में स्वीकृत किया गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डॉबसन ने कहा, "बीबीएल फाइनल के लिए आज की क्षमता में वृद्धि की घोषणा का मतलब है कि 28,000 से अधिक प्रशंसक और एससीजी सदस्य शनिवार को एक रोमांचक सीजन होना सुनिश्चित करेंगे."
उन्होंने आगे कहा, "सीजन के अच्छी तरह से कराने के लिए हम एनएसडब्ल्यू सरकार, एनएसडब्ल्यू स्वास्थ्य, एनएसडब्ल्यू वेन्यू और क्रिकेट एनएसडब्ल्यू के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हैं. हम इस बीबीएल सीजन में पहली बार अपने सिडनी प्रशंसकों को देखने का इंतजार नहीं कर सकते."