नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को कहा कि देश के क्रिकेट बोर्ड के खर्चे में कटौती की कवायद के तहत सहयोगी स्टाफ की संख्या कम करने का खिलाड़ियों पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा.
लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच चल रहे ग्रीम हिक को बुधवार को जस्टिन लैंगर के कोचिंग स्टाफ की सूची से हटा दिया गया.
![Graeme Hick, Justin Langer, Cricket Australia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jpg-11592532535115-90_1906email_1592532552_1047.jpg)
कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन 40 लोगों को निकाला है उनमें हिक भी शामिल हैं.
क्रिकेट.कॉम.एयू ने लैंगर के हवाले से कहा, "कोई भी मेरी यह आलोचना नहीं कर सकता कि मैं काम करने के लिए तैयार नहीं रहता. निश्चित तौर पर हमारे साथ कम स्टाफ है लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिलेगा."
![Graeme Hick, Justin Langer, Cricket Australia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02_justinlanger1592532535117-19_1906email_1592532552_86.jpg)
लैंगर ने कहा कि हिक को उनके हटाए जाने के बारे में बताना बिना हेलमेट के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श का सामना करने की तरह था.
उन्होंने कहा, "वह शानदार व्यक्ति है और इसमें कोई शक नहीं. आप ग्रीम हिक से अधिक ईमानदार व्यक्ति से नहीं मिल सकते."
उन्होंने कहा, "काम के प्रति उसकी निष्ठा अविश्वसनीय है, खेल के प्रति उसका ज्ञान अविश्वसनीय है, इसलिए निश्चित तौर पर यह मुश्किल फैसला था. ये ऐसा कुछ भी नहीं है जो उसने किया है, ये लागत में कटौती के प्रभाव का असर है जो हम कोविड स्थिति के कारण झेल रहे हैं."
![Graeme Hick, Justin Langer, Cricket Australia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/pjimage-2020-06-18t141931-15924701891592532535116-13_1906email_1592532552_567.jpg)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वित्तीय वर्ष में 40 मिलियन बचाने के लिए 15 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकाला. लैंगर ने कहा कि कटौती से राष्ट्रीय टीम पर भी असर पड़ेगा.
लैंगर ने हालांकि संकेत दिए कि रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे हाई प्रफाइल मेंटॉर बड़ी सीरीज के लिए टीम से जुड़ सकते हैं.
बता दें कि सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, सभी क्रिकेट बोर्ड आर्थिक संकत से जूझ रहे है. कई टूर्नामेंट स्थगित होने के कारण बोर्ड को काफी नुकसान झेलना पड़ा है.