ETV Bharat / sports

आर्थिक संकट से जूझ रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी कोच ग्रिम हिक को निकाला

कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन 40 लोगों को निकाला है उनमें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक भी शामिल हैं.

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:51 AM IST

Australia Batting coach Greame Hick
Australia Batting coach Greame Hick

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को कहा कि देश के क्रिकेट बोर्ड के खर्चे में कटौती की कवायद के तहत सहयोगी स्टाफ की संख्या कम करने का खिलाड़ियों पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा.

लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच चल रहे ग्रीम हिक को बुधवार को जस्टिन लैंगर के कोचिंग स्टाफ की सूची से हटा दिया गया.

Graeme Hick, Justin Langer, Cricket Australia
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स के इस्तीफा देने के एक दिन बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज को भी नौकरी से निकाला. लैंगर ने कहा कि हिक को ये खबर देने दिल तोड़ने वाला था.

कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन 40 लोगों को निकाला है उनमें हिक भी शामिल हैं.

क्रिकेट.कॉम.एयू ने लैंगर के हवाले से कहा, "कोई भी मेरी यह आलोचना नहीं कर सकता कि मैं काम करने के लिए तैयार नहीं रहता. निश्चित तौर पर हमारे साथ कम स्टाफ है लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिलेगा."

Graeme Hick, Justin Langer, Cricket Australia
जस्टिन लैंगर

लैंगर ने कहा कि हिक को उनके हटाए जाने के बारे में बताना बिना हेलमेट के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श का सामना करने की तरह था.

उन्होंने कहा, "वह शानदार व्यक्ति है और इसमें कोई शक नहीं. आप ग्रीम हिक से अधिक ईमानदार व्यक्ति से नहीं मिल सकते."

उन्होंने कहा, "काम के प्रति उसकी निष्ठा अविश्वसनीय है, खेल के प्रति उसका ज्ञान अविश्वसनीय है, इसलिए निश्चित तौर पर यह मुश्किल फैसला था. ये ऐसा कुछ भी नहीं है जो उसने किया है, ये लागत में कटौती के प्रभाव का असर है जो हम कोविड स्थिति के कारण झेल रहे हैं."

Graeme Hick, Justin Langer, Cricket Australia
बल्लेबाजी कोच ग्रिम हिक

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वित्तीय वर्ष में 40 मिलियन बचाने के लिए 15 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकाला. लैंगर ने कहा कि कटौती से राष्ट्रीय टीम पर भी असर पड़ेगा.

लैंगर ने हालांकि संकेत दिए कि रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे हाई प्रफाइल मेंटॉर बड़ी सीरीज के लिए टीम से जुड़ सकते हैं.

बता दें कि सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, सभी क्रिकेट बोर्ड आर्थिक संकत से जूझ रहे है. कई टूर्नामेंट स्थगित होने के कारण बोर्ड को काफी नुकसान झेलना पड़ा है.

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को कहा कि देश के क्रिकेट बोर्ड के खर्चे में कटौती की कवायद के तहत सहयोगी स्टाफ की संख्या कम करने का खिलाड़ियों पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा.

लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच चल रहे ग्रीम हिक को बुधवार को जस्टिन लैंगर के कोचिंग स्टाफ की सूची से हटा दिया गया.

Graeme Hick, Justin Langer, Cricket Australia
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स के इस्तीफा देने के एक दिन बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज को भी नौकरी से निकाला. लैंगर ने कहा कि हिक को ये खबर देने दिल तोड़ने वाला था.

कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन 40 लोगों को निकाला है उनमें हिक भी शामिल हैं.

क्रिकेट.कॉम.एयू ने लैंगर के हवाले से कहा, "कोई भी मेरी यह आलोचना नहीं कर सकता कि मैं काम करने के लिए तैयार नहीं रहता. निश्चित तौर पर हमारे साथ कम स्टाफ है लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिलेगा."

Graeme Hick, Justin Langer, Cricket Australia
जस्टिन लैंगर

लैंगर ने कहा कि हिक को उनके हटाए जाने के बारे में बताना बिना हेलमेट के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श का सामना करने की तरह था.

उन्होंने कहा, "वह शानदार व्यक्ति है और इसमें कोई शक नहीं. आप ग्रीम हिक से अधिक ईमानदार व्यक्ति से नहीं मिल सकते."

उन्होंने कहा, "काम के प्रति उसकी निष्ठा अविश्वसनीय है, खेल के प्रति उसका ज्ञान अविश्वसनीय है, इसलिए निश्चित तौर पर यह मुश्किल फैसला था. ये ऐसा कुछ भी नहीं है जो उसने किया है, ये लागत में कटौती के प्रभाव का असर है जो हम कोविड स्थिति के कारण झेल रहे हैं."

Graeme Hick, Justin Langer, Cricket Australia
बल्लेबाजी कोच ग्रिम हिक

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वित्तीय वर्ष में 40 मिलियन बचाने के लिए 15 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकाला. लैंगर ने कहा कि कटौती से राष्ट्रीय टीम पर भी असर पड़ेगा.

लैंगर ने हालांकि संकेत दिए कि रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे हाई प्रफाइल मेंटॉर बड़ी सीरीज के लिए टीम से जुड़ सकते हैं.

बता दें कि सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, सभी क्रिकेट बोर्ड आर्थिक संकत से जूझ रहे है. कई टूर्नामेंट स्थगित होने के कारण बोर्ड को काफी नुकसान झेलना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.