हैदराबाद : मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा के इर्द-गिर्द घूमती है. इस सीजन बुमराह ने 15 मैचों में 17 विकेट झटके हैं, जबकि लसिथ मलिंगा ने 11 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. वहीं हार्दिक पांड्या ने भी विकेट चटकाए हैं. पांड्या ने 15 मैच में 14 विकेट लिए हैं.
वहीं स्पिन गेंदबाजी में राहुल चहर ने 12 मैच में 12 विकेट लिए हैं. जबकि क्रुणाल पांड्या ने 15 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. मुंबई के गेंदबाजों ने इस सीजन कुल 87 विकेट झटके हैं.
चेन्नई के गेंदबाज विकेट लेने के मामले में मुंबई से आगे हैं. चेन्नई ने इस सीजन 99 विकेट झटके हैं. इसमें से 60 विकेट स्पिनर्स के खाते में आए हैं. ताहिर ने इस सीजन 24 विकेट झटके हैं. पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. हरभजन सिंह ने 16 विकेट, जडेजा ने 15 और मिशेल सैंटनर ने 4 विकेट झटके हैं.
वहीं तेज गेंदबाजों की बात करे तो दीपक चाहर ने 19 विकेट, ब्रावो ने 11 विकेट लिए हैं जबकि शार्दुल ठाकुर 6, दीपक चाहर ने 19 विकेट लिए हैं.
बल्लेबाजी में मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या नजरें टिकी होंगी. वहीं चेन्नई की बल्लेबाजी महेंद्र सिंह धोनी के साथ - साथ फॉफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना पर निर्भर होगी.