ढाका: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को शामिल किया है.
नासुम अहमद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी मैच नहीं खेला है. विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और ऑल राउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन ने भी टीम में वापसी की है लेकिन चयनकर्ताओं ने मोहम्मद मिथुन और नजमुल हुसैन और तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को जगह नहीं दी है.
मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने कहा कि 25 साल के अहमद को बैक-अप के तौर पर बुलाया गया है. उन्होंने कहा, 'नासुम ने पिछली बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद से वह योजना का हिस्सा थे.'
दो टी20 मैच नौ और 11 मार्च को शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगें.
बांग्लादेश वनडे टीम की कप्तानी से हटे मशरफे
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा ने गुरूवार को राष्ट्रीय एक दिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ दी. संभावना है कि इससे देश के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो जाएगा.
शुक्रवार को सिलहट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवर के मैच में वह अंतिम बार कप्तान के तौर पर टीम की अगुआई करेंगे. मशरफे के लिए हालांकि सांसद के तौर पर नया करियर बन चुका है. 36 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह बतौर खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन ने सीरीज से पहले ही कहा था कि वह इस सीरीज के बाद नए कप्तान को खोज रहे हैं.
मुर्तजा ने 2001 में सीनियर टीम में पदार्पण किया था और 2010 में वह वनडे टीम के कप्तान बने थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. इसके अलावा वह टीम को 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भी ले गए थे.
कुल मिलाकर उन्होंने 87 वनडे में टीम की कप्तानी की है जिनमें से 49 वनडे मैच जीते हैं. 36 में उन्हें हार मिली है. 28 टी-20 मैच में भी उन्होंने टीम की कप्तानी की है जिनमें से 10 मैचों में उन्हें जीत मिली है.
एक टेस्ट मैच में भी उन्होंने टीम की कमान संभाली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में खेले गए इस टेस्ट मैच में उन्हें जीत मिली थी.
टीम इस प्रकार है :
महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शफीयुल इस्लाम, अल-अमीम हुसैन, हसन महमूद और नासुम अहमद.