ढाका: बांग्लादेश का अगस्त-सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज स्थगित कर दी गई है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. बीसीबी ने एक मीडिया हाउस के माध्यम से कहा, "मौजूदा कोविड-19 महामारी को देखते हुए अगस्त 2020 में एक पूर्ण क्रिकेट सीरीज की मेजबानी करने की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण होगा. हम खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और संबंधित हितधारकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कोई खतरा नहीं लेना चाहते हैं."
इस तरह की स्थति को देखते हुए विश्व में कई खेल और उनके बोर्ड ने मैच को स्थगित करने का फैसला लिया है. अब उसी लिस्ट में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की ये सीरीज भी जुड़ गई है.