ढ़ाका: बांगलादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का एक ट्विट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तमाम विरोधों के बाद पाकिस्तान पहुंची बांग्लादेशी टीम के सदस्य मुस्ताफिजुर रहमान ने पाक एयरपोर्ट पर साथी क्रिकेटरों के साथ जो फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है इसमें उन्होंने फैंस से दुआओं में याद रखने की अपील की है.
मुस्ताफिजुर रहमान का ट्वीट इस दौरे पर जाने से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर पाकिस्तान दौरे से नाम वापस ले लिया. उनके अलावा सपोर्ट स्टाफ के भी सात सदस्यों ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. बावजूद इसके दौरे के लिए चुनी गई टीम पाकिस्तान पहुंच गई है.पाकिस्तान में हाल ही में टेस्ट क्रिकेट लौटा था, जब पिछले साल श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. ये भी पढ़़े- उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से पीड़ितों को मदद मिलेगी : सचिन तेंदुलकर
इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने ही वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाक गई थी. पाकिस्तान में साल 2008 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग ठप पड़ा है.
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों का पूरा शेड्यूल हालांकि इस हमले के बाद पांच साल बाद जिम्बाब्वे की टीम ने भी पाकिस्तान का दौरा कर हालात सामान्य होने का संदेश देने की कोशिश की थी. बावजूद इसके इन पिछले 12 सालों में सिर्फ श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमों ने ही पाकिस्तान का दौरा किया है. बांग्लादेश ऐसा करने वाली तीसरी टीम है. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट, तीन टी20 और एक वनडे खेलेगी.