रावलपिंडी: पाकिस्तान के साथ यहां के पिंडी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट करने के बाद उनके काफी करीब जाकर गलत तरीके से चिल्लाने पर बांग्लादेश के पेसर अबु जायेद को आईसीसी की तरफ से चेतावनी मिली है.
![Abu Jayed, ICC, Rawalpindi test, PAKvsBAN](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6030330_icc-new-logo.jpg)
यह घटना शनिवार को खेल के दूसरे दिन की है. बांग्लादेश ये टेस्ट मैच एक पारी और 44 रनों से हार गया.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'जायेद ने आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन किया है. ये विकेट गिरने के समय आक्रामक प्रतिक्रिया के संबंध में है.'
![Abu Jayed, ICC, Rawalpindi test, PAKvsBAN](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6030330_abujayedjpg.jpg)
जायेद ने मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी के 23वें ओवर में अली को आउट करने के बाद गलत तरीके से जश्न मनाया था. अजहर ने भी इसका आक्रामक जवाब दिया था. आईसीसी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना और जायेद को चेतावनी दी.
![Abu Jayed, ICC, Rawalpindi test, PAKvsBAN](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6030330_---.jpg)
जायेद के खाते में अनुशासन समिति ने एक डिमेरिट अंक जोड़ा है. 24 महीने में जायेद की यह इस तरह की पहली गलती है.
लेवल 1 का उल्लंघन करने वाले जायेद ने अपनी गलती मान ली है और सजा भी स्वीकार कर लिया है. इसके बाद आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं हुई.
![Abu Jayed, ICC, Rawalpindi test, PAKvsBAN](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6030330_286561.jpg)
इस तरह के उल्लंघन में कम से कम चेतावनी मिलती है और अधिक से अधिक मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगता है और एक या दो डिमेरिट अंक जोड़े जाते हैं.