चटगांव : बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही. एहसानुल्लाह जनत 36 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए. इब्राहिम जॉर्डन 69 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रहमत ने पूर्व कप्तान असगर अफगान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
रहमत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 187 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन बनाए. इससे पहले भी रहमत के नाम अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली थी.
बांग्लादेश सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी
असगर अफगान 160 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 88 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं जजई और अफगान के बीच छठवें विकेट के लिए 156 गेंदों में 74 रन की साझेदारी हो चुकी है. जजई 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की ओर से ताईजुल इस्लाम और नयीम हसन ने 2-2 विकेट लिया.