हैदराबाद: वार्म-अप के बाद खिलाड़ी पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद की देखरेख में क्षेत्ररक्षण और नेट अभ्यास सत्र से गुजरे. गेंदबाजी कोच राव इफ्तिखार ने तेज गेंदबाजों के साथ काम किया जबकि स्पिन गेंदबाजी सलाहकार मुश्ताक अहमद ने स्पिनरों के साथ काम किया.
मुश्ताक 10 दिन के शिविर का हिस्सा होंगे जो कि 11 अप्रैल को समाप्त होगा जब अंतिम 17 सदस्यीय टीम एक चार दिवसीय और पांच 50 ओवर के मैचों के लिए ढाका के लिए जाएगी.
-
Pakistan U19 head coach Ijaz Ahmed talks about preparations and plans for the Bangladesh tour on day one of the training camp at the Gaddafi Stadium Lahore.#PakistanFutureStars ⭐️ pic.twitter.com/CKVDIxZEk5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pakistan U19 head coach Ijaz Ahmed talks about preparations and plans for the Bangladesh tour on day one of the training camp at the Gaddafi Stadium Lahore.#PakistanFutureStars ⭐️ pic.twitter.com/CKVDIxZEk5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 2, 2021Pakistan U19 head coach Ijaz Ahmed talks about preparations and plans for the Bangladesh tour on day one of the training camp at the Gaddafi Stadium Lahore.#PakistanFutureStars ⭐️ pic.twitter.com/CKVDIxZEk5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 2, 2021
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पाकिस्तान अंडर -19 के मुख्य कोच एजाज अहमद ने कहा, "आज शिविर का पहला दिन था, खिलाड़ी कुछ महीनों के बाद हम से मिले हैं और हमने उनकी फिटनेस पर अपडेट लिया और उनके फॉर्म का आकलन किया."
ये भी पढ़ें- सेंचुरियन ODI : अंतिम गेंद पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया
"मैं वास्तव में इस समूह की प्रतिभा से उत्साहित हूं, बांग्लादेश का दौरा हमारे लिए इन खिलाड़ियों को संवारने के हमारे प्रयास का एक शानदार अवसर है, न केवल अगले साल के ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए, बल्कि इससे भी. उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी अगले दशक और उससे आगे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने जा रहा है.