कार्डिफ : सीनियर बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. शाकिब अल हसन विश्वकप में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए विख्यात है वो काम उसने आज एक बार फिर दोहराया. जेसन रॉय (153) और जॉनी बेयरस्टो (51) ने पहले विकेट के लिए 19 ओवर में 128 रन बोर्ड पर टांग दिए और मेजबान टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी.
बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टो को पवेलियन भेज इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 50 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए.
205 रन पर गिरा दूसरा विकेट
बेयरस्टो के जाने के बाद रॉय बिना किसी परेशानी के जोए रूट के साथ मिलकर टीम के स्कोरबोर्ड को बढ़ाते रहे. रूट हालांकि उनका ज्यादा साथ नहीं दे सके और 21 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सैफउद्दीन की गेंद पर बोल्ड हो गए. रूट का विकेट 205 को कुल स्कोर पर गिरा.
राय ने लगाया लगातार तीन छक्का
राय को रन करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आ रही थी. वह आसानी से बड़े शॉट खेल रहे थे. उन्होंने मेहेदी हसन मिराज द्वारा फेंके गए 35वें ओवर में लगातार तीन छक्के दिए और वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया, लेकिन अगली गेंद को एक बार फिर छक्के के लिए पहुंचाने के प्रयास में वो मुर्तजा को कैच दे बैठे. रॉय ने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों के अलावा पांच छक्के मारे.
रॉय के जाने के बाद भी बांग्लादेश को राहत नहीं मिली. रॉय जो काम कर रहे थे उसी काम को जोस बटलर और कप्तान इयोन मोर्गन ने आगे बढ़ाया.
चौथे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. बटलर ने 44 गेंदों पर चार छक्के और दो चौकों की मदद से 64 रन बनाए तो वहीं मोर्गन ने 33 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाए. बटलर 330 के कुल स्कोर पर और मोर्गन 340 के कुल स्कोर पर आउट हुए. बेन स्टोक्स सिर्फ 6 रन ही बना पाए.
लग रहा था कि एक समय 400 के पास जाती दिख रही इंग्लैंड उसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन लियाम प्लंकट ने नौ गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 27 और क्रिस वोक्स ने आठ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 18 रन बना टीम को 386 तक पहुंचा दिया. बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहेदी हसन मिराज ने 2-2 विकेट लिए.