नॉटिंघम : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच 53 रन बनाकर आउट हो गए. सौम्य सरकार ने उन्हे कैच आउट करवाया. डेविड वॉर्नर ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 147 गेंदों में 166 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के लगाए और इस टूर्नामेंट में अभी तक सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने.
ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड खेलते हुए 10 गेंदों में 32 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. मैक्सवेल रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उस्मान ख्वाजा ने 72 गेंद में 89 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.