कोलकाता: ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले दिन-रात टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज बेबस नजर आए. बांग्लादेश की पूरी टीम 106 रन पर ऑल आउट हो गई. यह ही नहीं भारत की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे दो बांग्लादेश के खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए भी घायल हो गए.
सबसे पहले बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास के सिर में शमी की गेंद लगी जिसके बाद उन्हें यहां के अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए ले जाया गया है. दास को बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान शमी की गेंद हेलमेट पर लगी जिसके तुरंत बाद दास ने हेलमेट उतार दिया और कुछ देर बाद फिजियो उन्हें बाहर ले गए.
उनके स्थान पर टीम ने मेहेदी हसन मिराज को कॉन्सेशन खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतारा.
सूत्र के मुताबिक, "दास अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे इसलिए उन्हें सिटी स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है.'
इसके बाद लंच के बाद मोहम्मद शमी की बाउंसर ने नईम हसन को चोटिल कर दिया हालाकि नईम बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद उन्हें भी रिटायर हट घोषित कर दिया गया. नईम की जगह ताइजुल इस्लाम को टीम में जगह दी गई है.