हैदराबाद : अफगानिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद बांग्लादेश ने आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश ने ये टीम शुरूआती दो मैचों के लिए घोषित की है.
बांग्लादेश इस सीरीज में अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. इसी साल आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे टीम पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन शुरूआती मुश्किलों के बाद ये टीम इस टी20 सीरीज में खेलेगी.
सोमवार को घोषित हुई बांग्लादेश टीम में चयनकर्ताओं द्वारा कुछ बदलाव किए गए हैं. यासीन अराफात इस श्रृंखला के लिए टीम में एक नए खिलाड़ी होंगे.उनके अलावा, बांग्लादेश के चयनकर्ताओं ने भी महेदी हसन को टीम में शामिल करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़े- अब टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा !
युवा कप्तान राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम के हाथों एकमात्र टेस्ट मैच में 224 रनों की बड़ी हार झेलने के बाद बांग्लादेश टीम और उनके समर्थकों में काफी निराशा है. क्योंकि इस टीम ने ये कभी नहीं सोचा था की उनको अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ेगा.
लेकिन अब बांग्लादेश के पास टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके फिर से अपना मनोबल बढ़ाने का मौका है. शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम के पास एक बार फिर अपने आप को साबित करने का मौका होगा.
त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, सौम्या सरकार, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, अफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, सब्बीर रहमान, तईजुल इस्लाम, महेदी हसन, मो. सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, यासीन अराफात.