चटगांव : मेहदी हसन के शतक और शादमान इस्लाम तथा शाकिब अल हसन के अर्धशतकों की मदद से मेजबान बांग्लादेश ने यहां जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 430 रन का स्कोर बना लिया.
वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए हैं और वह अभी बांग्लादेश के स्कोर से 355 रन पीछे है. स्टंप्स के समय कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 49 और एन बोनर 58 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 17 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके अलावा जॉन कैम्पवैल ने तीन और श्रेयने मोसले ने दो रन बनाए.
-
Stumps in Chattogram 🏏
— ICC (@ICC) February 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
An unbroken half-century stand between Kraigg Brathwaite and Nkurmah Bonner has taken West Indies to 75/2.
They trail by 355 runs.#BANvWI ➡️ https://t.co/OYKP4vYfsj pic.twitter.com/BlcsUdwKMJ
">Stumps in Chattogram 🏏
— ICC (@ICC) February 4, 2021
An unbroken half-century stand between Kraigg Brathwaite and Nkurmah Bonner has taken West Indies to 75/2.
They trail by 355 runs.#BANvWI ➡️ https://t.co/OYKP4vYfsj pic.twitter.com/BlcsUdwKMJStumps in Chattogram 🏏
— ICC (@ICC) February 4, 2021
An unbroken half-century stand between Kraigg Brathwaite and Nkurmah Bonner has taken West Indies to 75/2.
They trail by 355 runs.#BANvWI ➡️ https://t.co/OYKP4vYfsj pic.twitter.com/BlcsUdwKMJ
बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने अब तक दोनों सफलता हासिल की है.
इससे पहले, मेजबान बांग्लादेश ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 242 रन से आगे खेलना शुरू किया. शाकिब ने 39 और लिटन दास ने अपनी पारी को 34 रन से आगे बढ़ाया. शाकिब ने अपने अर्धशतक पूरे किए जबकि निचले क्रम पर आए मेहदी ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
मेहदी ने 168 गेंदों पर 13 चौके लगाए। शाकिब ने 150 गेंदों पर पांच चौके जड़े. इस्लाम ने 154 गेंदों पर छह चौके लगाए. उनके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन बनाए. कप्तान मोमीनुल हक ने 26 रनों का योगदान दिया.
वेस्टइंडीज की ओर से वारिकन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. उनके अलावा कॉर्नवाल ने दो और केमार रोच, गेब्रियल तथा बोनर ने एक-एक विकेट लिया.