लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी-20 फॉर्मेट के नए कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि वे किसी भी चीज को लेकर प्रेशर में नहीं हैं. साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ उन्हीं के घर में होने वाली सीरीज को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं.
आपको बता दें कि 25 वर्षीय बाबर आजम को श्रीलंका के हाथों टी-20 में वाइटबॉश होने के बाद कप्तानी दी गई थी. ये जगह पहले सरफराज अहमद के नाम थी फिर उनके कप्तानी छीन कर बाबर आजम को दे दी गई थी. उस सीरीज में बाबर आजम उपकप्तान की भूमिका अदा कर रहे थे.
बाबर भी उस सीरीज में फेल साबित हुए थे. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उन्होंने 13, 3 और 27 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कप्तान आजम ने कहा कि वे केन विलियमसन और विराट कोहली की कप्तानी से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले मैच में काफी अच्छा काम किया था.
यह भी पढ़ें- मैनचेस्टर सिटी के फिल फॉडेन ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इससे पहले ये फुटबॉलर्स हासिल कर चुके हैं कीर्तिमान
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टी-20 सीरीज तीन नवंबर से शुरू हो जाएगी और आठ नवंबर को खत्म होगी.