साउथंप्टन : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के कप्तान बाबर आजम ने आत्मविश्वास दिखाते हुए कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन देगी और आईसीसी रैंकिंग में सुधार लाएगी. पाकिस्तान ने अप्रैल 2016 से लेकर 2019 के शुरुआती महीनों तक 27 महीनों के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में नंबर-1 बना रहा था. साल 2019 पाकिस्तान के लिए खराब रहा था. उन्होंने 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे जिसमें से वे आठ हार गए थे.
आजम ने कहा, "हां, हम कुछ मैच हारे और हमारी रैंकिंग नीचे चली गई. हमने किया ये था कि हमने कुछ एक्सपेरिमेंट किए थे और कई खिलाड़ियों को ट्राई किया था. अब हम अपनी टीम को लेकर निश्चित हैं, इसमें युवा और अनुभवी दोनों तरह के खिलाड़ी हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा करेंगे और रैंकिंग ऊपर लेकर जाएंगे."
आजम का कहना है कि वे चाहते हैं कि टी-20 विश्व कप अपने निर्धारित समय पर ही हो लेकिन आईसीसी ही अब इसका फैसला सुनाएगी. आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच शेड्यूल था.
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या लाए कोहली-राहुल के लिए नया चैलेंज, देखिए Video
बाबर ने कहा, "अगर टी-20 विश्व कप अपने निर्धारित समय पर आयोजित होता है तो मुझे विश्वास है कि हमारी टीम उसमें भी अच्छा करेगी. बतौर प्रोफेशनल क्रिकेटर, मैं चाहूंगा कि टी-20 विश्व अपने शेड्यूल के हिसाब से ही हो. मैं पाकिस्ता के कप्तान के तौर पर ये कहूंगा कि विश्व कप के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि बतौर कप्तान ये मेरा पहला विश्व कप होगा. लेकिन अब इसका फैसला आईसीसी को लेना है."