मैनचेस्टर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 1500 रनों का आंकड़ा छू लिया.
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में बाबर ने ये उपलब्धि हासिल की. ऐसे करते ही सबसे तेजी से 1500 रन पूरे करने के मामले में उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली.
बाबर आजम ने 39वीं टी-20 पारी में अपने 1500 रन पूरे किए. विराट कोहली और एरॉन फिंच ने भी 39-39 पारियों में 1500 रन पूरे किए थे.
इसके अलावा आजम ने 56 रनों की पारी खेलते ही सबसे ज्यादा टी20 औसत के मामले में विराट कोहली को पछाड़ दिया. बाबर आजम का बल्लेबाजी औसत 50.90 हो गया है और विराट कोहली की बैटिंग एवरेज 50.80 है.
वहीं, मोहम्मद हफीज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में शानदार अर्धशकीय पारी खेलकर इतिहास रचा. टी20 इंटरनेशनल में हफीज ने दो हजार रन पूरे किए. इसी के साथ क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में 50 विकेट लेने और 2000 रन बनाने वाले हफीज पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
हफीज ने 36 गेंद पर 69 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए.
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरने से पहले हफीज के नाम 1992 टी20 रन थे. आठ रन बनाते ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में दो रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले हफीज पाकिस्तान के दूसरे और दुनिया के 9वे बल्लेबाज बने.
सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली (2794) पहले जबकि रोहित शर्मा (2773) दूसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2536) तीसरे जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक (2335) लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
बता दें कि कप्तान इयोन मोर्गन और डेविड मलान के अर्धशतक के दम पर दूसरे टी20आई में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने मेहमान टीम के सामने 196 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लैंड ने 5 गेंद शेष रहे पूरा कर लिया.