मेलबर्न : 27 अक्टूबर से श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. एबॉट ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और तीन टी-20 मैच खेला था. वो बुधवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे.
कप्तान फिंच हुए फिट
इस बीच, कप्तान एरॉन फिंच इस सीरीज के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं. टाई शुक्रवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. टाई की गैर मौजूदगी में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, बिली स्टेनलेक और केन रिचर्डसन ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे.
वहीं, फिंच अब चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और वो एडिलेड में होने वाले पहले मैच में खेलने के लिए फिट हैं. फिंच को इस महीने की शुरूआत में साउथर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी.
टीमें :
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्डरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, बिली स्टानलेक, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर , एडम जम्पा, सीन एबॉट (बाकी दो टी-20 के लिए)
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दानुष्का गुणाथिलका, अविष्का फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, शेना जयसूर्या, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना, कसुन रजिता