ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई अंपायर बजट कटौती उपायों में मदद के लिए तैयार - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के क्रिकेट परिचालन प्रमुख पीटर रोच

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा बजट कटौती के रूप में राष्ट्रीय पैनल से दो अंपायरों को कम करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष अंपायरों को इस सीजन में अधिक मैचों में अंपायरिंग करने की संभावना है.

Cricket Australia
Cricket Australia
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:38 PM IST

मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के क्रिकेट परिचालन प्रमुख पीटर रोच ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा है कि जब हमें इस साल 25 फीसदी बचत करने की स्थिति का सामना करना पड़ा, तो अंपायरों के समूह ने स्वेच्छा से इस चर्चा में हिस्सा लिया और कहा कि हम मदद करने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा, " बहुत जल्दी (हम) उस समझौता ज्ञापन में कुछ कटौती करने में सफल रहे. अंपायरों के पास इस इस करार के तहत ना कहने का अधिकार था, लेकिन वे आगे आए और कहा कि वे मदद करने के लिए तैयार हैं."

  • Australia's top umpires have done their bit to help Cricket Australia's cost-cutting measures.https://t.co/1hdhDJvgy8

    — cricket.com.au (@cricketcomau) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोच ने कहा, " हम उस नेतृत्व समूह और पूरे अंपायरिंग समूह का बहुत शुक्रिया अदा करते हैं, जो सहायता करने के मकदस से आगे आए। ये उन लोगों का एक शानदार समूह हैं, जो दिल से खेल की भलाई चाहते हैं." ऑस्ट्रेलिया में इस सीजन को लेकर अब तक पूरे कार्यक्रम जारी नहीं किए गए हैं.

सीए ने पैनल को घटाकर 10 अंपायरों का कर दिया है, जिससे बचे हुए अंपायरों को पिछले सीजन से ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करनी होगी.

मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के क्रिकेट परिचालन प्रमुख पीटर रोच ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा है कि जब हमें इस साल 25 फीसदी बचत करने की स्थिति का सामना करना पड़ा, तो अंपायरों के समूह ने स्वेच्छा से इस चर्चा में हिस्सा लिया और कहा कि हम मदद करने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा, " बहुत जल्दी (हम) उस समझौता ज्ञापन में कुछ कटौती करने में सफल रहे. अंपायरों के पास इस इस करार के तहत ना कहने का अधिकार था, लेकिन वे आगे आए और कहा कि वे मदद करने के लिए तैयार हैं."

  • Australia's top umpires have done their bit to help Cricket Australia's cost-cutting measures.https://t.co/1hdhDJvgy8

    — cricket.com.au (@cricketcomau) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोच ने कहा, " हम उस नेतृत्व समूह और पूरे अंपायरिंग समूह का बहुत शुक्रिया अदा करते हैं, जो सहायता करने के मकदस से आगे आए। ये उन लोगों का एक शानदार समूह हैं, जो दिल से खेल की भलाई चाहते हैं." ऑस्ट्रेलिया में इस सीजन को लेकर अब तक पूरे कार्यक्रम जारी नहीं किए गए हैं.

सीए ने पैनल को घटाकर 10 अंपायरों का कर दिया है, जिससे बचे हुए अंपायरों को पिछले सीजन से ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.